ग्वालियर। ग्वालियर में एक दुकान में अचानक आग लग गई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी दुकान को अपनी गिरफ्त में ले लिया। राहगीरों ने तत्काल पुलिस और दमकल दस्ते को सूचना दी। दमकल दस्ते ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड से पानी फेंककर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा लगभग 15 से 20 लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया है। जिस दुकान में आग लगी है वह आजीविका रुरल मार्ट नेहरू पेट्रोल पंप इलाके में है। यहां महिलाओं के समूहों द्वारा बनाए गए उत्पाद को विक्रय किया जाता है। आग में महिलाओं की मेहनत से बनी सामग्री जलकर राख हो गई है।
शहर के लक्ष्मीगंज नेहरू पेट्रोल पंप के पास आजीविका रुरल मार्ट नाम से शॉप है। इस शॉप में आजीविका के लिए काम करने वाले महिला समूहों द्वारा बनाए गए उत्पाद का विक्रय किया जाता है। यह शॉप नेहरू पेट्रोल पंप निवासी बिट्टू गुर्जर के मकान में हैं। देर रात 3 बजे के लगभग दुकान में आग लग गई। जब दुकान में आग धधकने लगी, तो इसकी भनक भवन स्वामी को लगी। उन्होंने तत्काल ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी तथा दुकान संचालक दुर्ग सिंह को भी फोन कर दिया। दुर्ग सिंह जब तक दुकान तक पहुंचते उससे पहले ही यहां पहुंची फायर ब्रिगेड ने दुकान के ताले तोड़ते हुए आग बुझाने का काम शुरु कर दिया। फायर ब्रिगेड यहां पानी फायर कर आग पर काबू पाया है। दुर्ग सिंह ने बताया कि दुकान में आग लगने से काफी नुकसान हो गया है, कुछ सामान आग से बच भी गया है। इसका आकलन किया जा रहा है। यहां पहुंची फायद ब्रिगेड की टीम का कहना था दुकान संचालकों के अनुसार 15 से 20 लाख रुपए का नुकसान होने का अनुमान है।