22.8 C
Bhopal
Monday, November 11, 2024

शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक, गिरी गाज

Must read

बालाघाट। में एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ग्रामीण नरेश नामक शिक्षक को शराब के नशे में स्कूल न आने के लिए समझा रहे हैं और कुछ उसे फटकार भी लगा रहे हैं। इस बीच, छिंदवाड़ा में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, सतेंद्र सिंह मरकाम ने अधीक्षक अनुसूचित जाति बालक छात्रावास, रावनवाड़ा, विकासखंड परासिया के भृत्य कुंवरसिंह बेलवंशी को लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया।

कलेक्टर ने लिया त्वरित एक्शन
जैसे ही यह मामला कलेक्टर मृणाल मीना के ध्यान में आया, उन्होंने नरेश गजबे को निलंबित कर दिया। बताया गया है कि नरेश ने विद्यार्थियों और ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार किया था। इसकी जांच पितकोना के प्रधान पाठक से करवाई गई।

शिक्षक की लापरवाही से गरिमा को धक्का
जांच में पुष्टि होने पर पाया गया कि नरेश ने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती और इससे शासन और शिक्षक की गरिमा को धूमिल किया। निलंबन अवधि में नरेश का मुख्यालय डाबरी उमावि निर्धारित किया गया है।

भृत्य कुंवरसिंह बेलवंशी का निलंबन
भृत्य कुंवरसिंह बेलवंशी को संस्थान के कार्यों में लापरवाही और अनियमितता बरतने के कारण निलंबित किया गया है। सहायक आयुक्त मरकाम ने बताया कि बेलवंशी ने छात्रावास में साफ-सफाई और अन्य निर्देशों की अवहेलना की।

छात्रों से चंदा लेना और उदासीनता
28 सितंबर 2024 को हुई एक बैठक में, बेलवंशी ने छात्रों से 20-20 रुपये चंदा लेकर खाना तैयार करवाया। इससे पहले भी उसे कारण बताओ नोटिस दिया गया था, जिसका उसने जवाब नहीं दिया। इस कृत्य को मध्य प्रदेश सिविल सेवा के विरुद्ध कदाचरण माना गया है, जिससे उसकी निलंबन प्रक्रिया शुरू की गई है। निलंबन अवधि में बेलवंशी का मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी तामिया निर्धारित किया गया है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!