15.1 C
Bhopal
Saturday, January 4, 2025

कैमिकल से भरे टैंकर को ट्रक ने मारी टक्कर, 5 जिंदा जले, 40 गाड़ियों में लगी आग

Must read

जयपुर। राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार की सुबह एक भयानक हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार केमिकल से भरे ट्रक ने दूसरे ट्रक से टकरा लिया, जिससे उसमें आग लग गई और जोरदार धमाका हुआ। इस दुर्घटना में 5 लोगों की जलकर मौत हो गई।

आग इतनी भीषण थी कि उसने पास खड़ी 40 गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में 37 लोग गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया। हादसे के बाद हाईवे पर भारी अफरा-तफरी मच गई और सभी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई।

भांकरोटा थाने के एसएचओ मनीष गुप्ता के अनुसार, दो ट्रकों के बीच टक्कर के बाद हुए धमाके और आग ने अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है और घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

ट्रकों के बीच टक्कर के बाद इतना तेज धमाका हुआ कि इसकी आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। यह घटना सुबह के समय हुई थी, जिससे आसपास के लोग घबरा गए। धमाके के केंद्र से 300 मीटर के दायरे में लोग और वाहन इसकी चपेट में आ गए। जब दूसरे वाहनों में भी आग लगने लगी, तो टैंक फटने लगे, जिससे आग और फैल गई। सुबह के समय आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीड़ितों से मिलने के लिए अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने इस घटना की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर दी और लिखा, “जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की दुखद घटना के बारे में सुनकर अत्यंत व्यथित हूं।

उन्होंने घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए एसएमएस अस्पताल के डॉक्टरों को निर्देश दिए और कहा कि प्रशासन पूरी तत्परता से बचाव कार्य में लगा हुआ है। मुख्यमंत्री ने प्रभु से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और शोक संतप्त परिवारजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति मिले। साथ ही, घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!