G-LDSFEPM48Y

श्रद्धालुओं से भरी ट्राली को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, 16 घायल

सीहोर। सुकली ग्राम से कथा सुनकर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्राली को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। यह हादसा जयपुर-जबलपुर नेशनल राजमार्ग पर ग्राम पीलूखेड़ी के पास हिंगोनी जोड़ पर हुआ, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए।

श्रद्धालु पंडित कमल किशोर नागर की कथा सुनने के लिए सुकली गए थे। हादसे में घायलों को श्यामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार दिया गया, बाद में उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया।

ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर के टायर फट गए, जिससे वह पलट गया। ट्राली में 19 लोग सवार थे। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की और उन्हें दो एंबुलेंस से भोपाल भेज दिया।

हादसे में कृष्णा बाई (45) और सुखमा बाई (50) की मौत हो गई, जो अहमदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गांव की निवासी थीं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!