Home एमपी समाचार एक अनोखी शादी देखने को मिली , कोरोना पॉजिटिव दुल्हन ने पीपीई किट...

एक अनोखी शादी देखने को मिली , कोरोना पॉजिटिव दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर जानिए 

Corona positive

नई दिल्ली : वैश्विक महामारी कोरोना से भारत समेत दुनियाभर में पिछले कई महीनों से हाहाकार मचा है। कोरोना के कहर के बीच-बीच लोग एहतियात के लोग फिर से अपने-अपने कामों में जुट गई है। देश में शादी-व्याह का सीजन भी शुरू हो गया है। लोग कोरोना से बचाव के उपायों के बीच सात फेरे ले रहे हैं। इस बीच राजस्‍थान के बारां में एक अनोखी शादी देखने को मिली। यहां कोरोना पॉजिटिव दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर अपने दूल्हे के संग सात फेरे लिए।

बताया जा रहा है कि केलवाड़ा के छतरगंज गांव की रहने वाली लड़की और उसकी मां को बुखार आ गया। जिसके बाद गांव में आए कोरोना जांच दल को सैम्पल दिया गया। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा रहा।
वहीं शादी के दिन सात फेरों से चंद घंटे पहले दुल्हन और उसकी मां की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। यह सुनते ही पूरा परिवार असमंजस में आ गया। लेकिन लोगों ने हिम्मत नहीं हारी।

इसके बाद पूरे मामले की जानकारी इलाके के कोविड सेंटर के अधिकारियों को दी गई और तत्काल दोनों लोगों को वहां भर्ती कराया गया। इसके बाद कोविड सेंटर में कार्यरत लोगों की मदद से वहीं मंडप सजाया गया और शादी की रस्में पूरी कराई गईं। कोविड केयर सेंटर में ही एक छोटा सा पंडाल लगाया गया, जिसमें रस्में हुईं। इस दौरान सरकार की ओर से जारी सभी प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया।

दुल्हा-दुल्हन, उनके माता-पिता, पंडित ने पीपीई किट पहनकर मंडप में रस्में पूरी कराईं। विधिवत मंत्रोच्चार के बीच दूल्हा-दुल्हन ने पीपीई किट पहनकर कर ही सात फेरे लिए। वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि किस प्रकार आसमानी रंग की पीपीई किट पहने दुल्हा और दुल्हन मंडप पर बैठे हैं। बगल में कन्यादान करने के लिए दुल्हन के माता-पिता सफेद रंग की पीपीई किट पहने बैठे हैं और थोड़ी दूरी पर पंडित जी मंत्रोच्चार कर रहे हैं।

 

 

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

error: Content is protected !!
Exit mobile version