Home प्रदेश ग्वालियर पूर्व मंत्री इमरती देवी को गंदी-गंदी गालियां देते हुए एक वीडियो वायरल

पूर्व मंत्री इमरती देवी को गंदी-गंदी गालियां देते हुए एक वीडियो वायरल

Imrati Devi

ग्वालियर | मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट पूर्व मंत्री इमरती देवी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इमरती देवी ने तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आरोप है कि उन तीन युवकों ने इमरती देवी को गंदी-गंदी गालियां देते हुए एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया | 


 
पुलिस ने तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. मामला डबरा के आंतरी थाना क्षेत्र का है. इमरती देवी ने पुलिस में शिकायत करते हुए बताया कि उनके पास एक वीड़ियो पहुंचा था. जिसमें आंतरी के कलियाणी गांव के तीन युवक अपना नाम मुकेश जाटव, गया प्रसाद परसेडिया व चंदन परसेडिया बताते हुए उन्हें गालियां दे रहे थे और अश्लील इशारे कर रहे थे. इस मामले में सोमवार शाम पूर्व मंत्री ने आंतरी थाना में शिकायत दर्ज करवाई थी | 
 
 
 
पुलिस ने इमरती देवी की शिकायत पर तत्काल तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू की. आरोपियों की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें हिरासत में लिया जाएगा |
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप
error: Content is protected !!
Exit mobile version