इंदौर। इंदौर के खजराना थाने में एक दिलचस्प घटना घटी, जब एक महिला चोरी हुई बाइक मिलने की खुशी में ढोल-नगाड़ों के साथ थाने पहुंची। महिला ने थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों को फूलों की माला पहनाई और मिठाई खिलाकर उनका आभार व्यक्त किया।
ढोल-नगाड़ों की गूंज सुनकर पुलिसकर्मी चौकस हो गए। परवीन नाम की महिला फूलों की माला और मिठाई लेकर थाना प्रभारी से मिलने आई। उन्होंने बताया कि 10 अक्टूबर 2024 को उनके बेटे की सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल चोरी हो गई थी।
महिला ने खजराना थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और बाइक की बरामदगी की गुहार लगाई थी। तीन दिन पहले उन्हें जानकारी मिली कि उनकी बाइक मिल गई है। इसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव को फूलों की माला पहनाई और मिठाई खिलाकर पुलिस की मेहनत के लिए धन्यवाद अदा किया।
पुलिस ने सीहोर में एक वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया और चोरी की बाइक बरामद की। अदालत के आदेश पर बाइक महिला को सौंप दी गई।
इस बीच, इंदौर में आयकर विभाग ने उत्कर्ष कोचिंग के 16 स्थानों सहित जोधपुर, जयपुर और प्रयागराज में छानबीन की। आयकर विभाग को कोचिंग और फिजिक्स वाला के साथ 800 करोड़ की साझेदारी के संदर्भ में अघोषित लेनदेन की आशंका है।
इसके अलावा, बीजेपी राऊ किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री कृष्णा देवड़ा को पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया है। देवड़ा का एक अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद यह कार्रवाई की गई, जिसमें वह धार्मिक स्थल पर अनुशासनहीनता करते हुए नजर आए थे।