15.1 C
Bhopal
Saturday, January 4, 2025

पवन एक्सप्रेस पर चढ़ा युवक, बिजली के झटके से गिरा, जानें पूरा मामला

Must read

बुरहानपुर। बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पर पवन एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़कर एक युवक ने आत्महत्या करने की कोशिश की। उसने ट्रेन के ऊपर चढ़कर बिजली के तारों को पकड़ लिया, जिससे चिंगारियां निकलीं और तेज बिजली के झटके से वह रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया। इस घटना के दौरान ट्रेन करीब 15 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही।

ट्रेन पर चढ़कर पकड़ा बिजली का तार
दिल्ली-मुंबई रेलवे रूट पर स्थित बुरहानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर गुरुवार शाम 7:12 बजे पवन एक्सप्रेस आई। इस दौरान युवक अचानक ट्रेन की छत पर चढ़ गया, जिसे देख प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। स्टेशन पर तैनात आरपीएफ जवान ने उसे तुरंत नीचे उतरने के लिए कहा, लेकिन युवक ने बिजली के तारों को पकड़ लिया।

बिजली के झटके से गिरा युवक
बिजली के तारों को पकड़ते ही युवक को तेज बिजली का झटका लगा, जिससे वह रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ा। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे के कारण ट्रेन करीब 15 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही, जिसके बाद उसे भुसावल के लिए रवाना किया गया। युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और यह स्पष्ट नहीं हो सका कि उसने यह कदम क्यों उठाया।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!