जबलपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के होटल कल्चुरी में एयरटेल डीटीएच का सुधार कार्य कर रहे एक व्यक्ति की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। घटना के बाद होटल में हड़कंप मच गया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि अमखेरा गोहलपुर निवासी 42 वर्षीय वसीम मंसूरी 13 अगस्त को होटल कल्चुरी में एयरटेल डीटीएच का सुधार कार्य करने के लिए पहुंचा था। वसीम होटल की तीसरी मंजिल पर पीछे की खिड़की से डीटीएच सुधार रहा था, इसी बीच अचानक उसका पैर फिसल गया वह और वह तीसरी मंजिल से नीचे बने शेड पर गिर गया। तीसरी मंजिल से गिरने के कारण वसीम को गंभीर चोटें लग गई।
घटना के दौरान होटल में मौजूद सज्जाद हुसैन, संदीप विश्वकर्मा एवं धीरज चौधरी ने तत्काल वसीम को उपचार के लिए विक्टोरिया अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां वसीम की मौत हो गई। सिविल लाइन टीआई रमेश कौरव ने बताया कि मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो भी तथ्य पाए जाएंगे, उनके अनुसार आगे की वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।