ग्वालियर। ग्वालियर में ईओडब्ल्यू के शिकंजे में आया संविदा शिक्षक प्रशांत सिंह परमार जबरदस्त लग्जरी लाइफ जी रहा था। प्रशांत विदेशों में घूमने का शौकीन है। उसके पास कई देशों के वीसा मिले हैं। पिछले साल उसने पत्नी और बच्चों के साथ अमेरिका में एक महीने तक मौज मस्ती की। आरोपी के ग्वालियर स्थित दफ्तर बड़े-बड़े रईसों के ऑफिस जैसे हैं। उसके दफ्तर 17 लाख रुपये कीमत के केवल कांच के फर्नीचर थे। साल 2006 में 3500 रुपए महीने में संविदा शिक्षक बना प्रशांत महज 16 साल में 27 कॉलेजों का मालिक बन गया। जानकारी के मुताबिक, प्रशांत के पास महंगी गाड़ी और घड़ियां भी हैं। ईओडब्ल्यू ने शनिवार को संविदा शिक्षक प्रशांत के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापा मार कार्रवाई की थी, जिसमें अब चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। राजस्थान के रहने वाला प्रशांतने जल्द ही सियायत में उतरने की तैयारी में था।
बता दें, प्रशांत के खिलाफ किसी ने आय से अधिक संपत्ति मामले में गोपनीय शिकायत की थी। इसी मामले को लेकर ईओडब्ल्यू शनिवार को सहायक शिक्षक प्रशांत परमार के सत्यम टावर स्थित घर पहुंचा। यहां के अलावा ईओडब्लूय ने उसके आधा दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर रेड की थी। इस रेड में ही पता चला कि 2006 से सहायक शिक्षक की नौकरी कर रहा प्रशान्त सिंह परमार आज 24 D.ed, 3 B.ed कॉलेज, और 3 नर्सिंग कॉलेज सहित 27 कॉलेजों का मालिक है. ग्वालियर में प्रशांत के 2 मकान और चार दफ्तर होने की जानकारी के साथ जमींन, बैंक एकाउंट्स और लॉकर के दस्तावेज भी मिले हैं।
राजस्थान के बाड़ी का रहने वाला है। उसका यह नेटवर्क झारखंड तक फैला होना पाया गया है। ईओडब्ल्यू को प्रशांत के ठिकानों से कई सरकारी दफ्तरों और अधिकारियों की सील मिली है। ऐसे में सम्भवना है कि आरोपी सहायक शिक्षक प्रशांत परमार उन फर्जी स्टाम्प सील के जरिये यह काला खेल संचालित कर रहा होगा। फिलहाल ईओडब्ल्यू की कार्यवाही जारी है। अधिकारियों के अनुसार पूरी जांच के बाद 25 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का खुलासा हो सकता है। जांच के दौरान ये भी जानकारी मिली है कि प्रशांत अगले साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था। जिसके लिए पिछले दिनों उसने राजस्थान के बाड़ी इलाके में कई आयोजन भी किए थे।
कोटेश्वर रोड पर परमार पैलेस मैरिज गार्डन
निर्मल वाटिका कोटेश्वर मंदिर के पास प्रखर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर नूराबाद, मुरैना
प्राशी नर्सिंग कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मुरैना
ब्राइट नर्सिंग कॉलेज नूराबाद, मुरैना
परमार इंस्टीट्यूट ऑफ परोग्रेससीयोनल स्ट्डीज, ग्वालियर
एक महीने अमेरिका यात्रा के दस्तावेज
पांच लाख रुपए, 25 लाख रुपए की ज्वेलरी
बेटी के नाम पर क्रेटा कार, पत्नी के नाम पर कार
आधा दर्जन बैंक की पासबुक
कई दस्तावेज , जिनमें जमीनों का जिक्र