शिवपुरी। शिवपुरी में एक युवक ने फेसबुक पर लाइव आकर जहर पी लिया। और उसके बाद इंसाफ की मांग करने लगा। आपको बात दे की शिवपुरी में एक युवक ने मच्छर मारने वाला जहर पी लिया। 25 साल का युवक पहले फेसबुक पर लाइव आया। उसने 1 घूंट में जहर गटक लिया। फिलहाल वह शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है।
युवक का नाम राजेन्द्र कोली है। वह करौंदी इलाके में रहता है। उसने पत्नी और ससुराल वालों पर परेशान करने का आरोप लगाया है। शनिवार को राजेंद्र फेसबुक पर लाइव आया। जिसमें उसने अपनी परेशानी बताई।
राजेंद्र की मां प्रेमवती ने बताया कि डेढ़ साल पहले बेटे की शादी हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद से ही बहू मेरे बेटे को परेशान करने लगी। वह बेटे से कहती थी सारा पैसा तुम मुझे लाकर दो। बहू के आते ही साल भर बाद घर का बंटवारा हो गया। बेटे के ससुर, मामा ससुर घर आकर धमकी देते हैं। झूठे केस में फंसाने की बात करते हैं। अब तो दोनों अलग-अलग हो गए। उनका एक बेटा भी है, जो 8 महीने का है। शनिवार को ससुराल वालों ने बेटे को सड़क पर पीटा था। जिसके बाद से वह परेशान रहने लगा। शनिवार को मैं घर पर थी। तभी किसी ने बताया कि राजेंद्र ने जहर पी लिया। उसे हम जिला अस्पताल लेकर गए
वही युवक को प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर हालत होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि आवेदन हमारे पास आया है। तथ्यों के आधार पर जांच की जा रही है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
Recent Comments