22.3 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

एक युवक ने पुलिस अफसरों के सामने खुद पर डाला पेट्रोल

Must read

ग्वालियर। ग्वालियर में मंगलवार को जनसुनवाई में एक युवक ने पुलिस अफसरों के सामने पहुंचकर खुद पर पेट्रोल डाल लिया। अभी कोई कुछ समझ पाता उससे पहले युवक ने माचिस हाथ में ले ली। यह देखते ही वहां हड़कंप मच गया। पुलिस जवान युवक को रोकने आए तो उसने दौड़ लगा दी। इस पर पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा और उससे माचिस छुड़ा ली।इसके बाद पेट्रोल से भीगे युवक पर पानी डाला गया और उसके कपड़े उतरवा दिए गए। घटना पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चल रही पुलिस जनसुनवाई की है। आत्मदाह का प्रयास करने वाला युवक मनीष आर्य निवासी सागरतार रोड सूरज नगर एक महिला और उसके कुछ पड़ोसियों की प्रताड़ना से परेशान था। साथ ही बहोड़ापुर थाना पुलिस द्वारा सुनवाई नहीं करने से यह कदम उठाने पर विवश हुआ है।

 

 

ग्वालियर के बहोड़ापुर सागरताल रोड सूरज नगर निवासी 24 वर्षीय मनीष आर्य पुत्र शिवचरण आर्य मंगलवार दोपहर एसपी ऑफिस सिटी सेंटर पर अपनी फरियाद लेकर पहुंचा था। यहां जैसे ही जनसुनवाई में वह पहुंचा तो जोर-जोर से चीखने लगा। बहोड़ापुर थाना पुलिस द्वारा उसकी सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया। साथ ही पड़ोस में रहने वाली कल्पना नाम की महिला और अन्य पड़ाेसियों द्वारा उसे जातिगत अपमान करने व झूठी शिकायतों में फंसाने का आरोप लगाते हुए अपने ऊपर पेट्रोल से भरी बोतल उड़ेल ली। यह देख वहां बैठे अफसरों की सांसे फूल गई। जनसुनवाई के लिए पहुंचे एक सैकड़ा से ज्यादा लोगों के हाथ पांव फूल गए। युवक ने माचिस निकाली, लेकिन वह आग लगा पाता उससे पहले ही पुलिस जवानों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। मनीष आर्य ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस से नहीं बच पाया। पुलिस ने उसे पकड़कर उसके पेट्रोल के कपड़े उतरवाए और पानी से नहलाया। इसके बाद उसके तरीके को गलत बताते हुए उसकी बात सुनी।

 

 

 

शहर के बहोड़ापुर सूरज नगर निवास मनीष आर्य पुत्र शिवचरण आर्य ने बताया कि 20 सितंबर 2022 को रात करीब 8 बजे उसे पड़ोसी गौरव शर्मा, शिवम शर्मा, उनके पिता नरेश शर्मा उर्फ वेदप्रकाश शर्मा द्वारा जातिगत अपमान कर गालियां दी और सबके सामने अपमानित कर मारपीट की। जिसके संबंध में इनके खिलाफ मनीष ने बहोड़ापुर थाना में मारपीट व एससीएसटी के तहत मामला दर्ज कराया था। इसके बाद भी आरोपी मनीष व उसके पिता शिवचरण को धमकाते रहे और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देते रहे हैं। आरोपियों ने मनीष के पिता शिवचरण के खिलाफ एक क्रॉस मामला बहोड़ापुर थाना में दर्ज कराया था। जिसकी साक्षी एक अन्य पड़ोसी कल्पना अग्रवाल बनी थी। कल्पना उनके पड़ोस में निवास करती है, और उससे मनीष के परिवार की पूर्व रंजिश चली आ रही है। उक्त महिला द्वारा पूर्व में आत्मदाह का प्रयास करने वाले मनीष के पिता को जाति सूचक ‘गालियां देकर अपमानित किये जाने व जान माल की क्षति पहुंचाने की धमकी दी थी। जिस पर एक मामला 08 जून 2022 मनीष के पिता शिवचरण के द्वारा पुलिस थाना बहोड़ापुर में दर्ज कराया था।

 

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!