G-LDSFEPM48Y

ग्वालियर में दिनदहाड़े गोली मारकर युवक की हत्या, CCTV में कैद हुई वारदात

ग्वालियर | मध्यप्रदेश। ग्वालियर में एक युवक की बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या कर दी। बदमाशों ने युवक के घर के पास ही वारदात को अंजाम दिया। वहीं यह पूरी घटना पास के लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

बदमाशों से बेखौफ दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया है। युवक आरोपियों से बचने के लिए भागने की भी कोशिश की। पड़ोसी के घर में घुस गया, लेकिन बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में गोलियां चलाना बंद नहीं किया। वहीं उसके बेहोश होने के बाद मौके से फरार हो गए।

वहीं मानवता भी उस समय शर्मसार हो गई जब घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करने के बजाए घर के बाहर घसीट कर सड़क पर डाल दिया। बदमाशों के भागने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती करने में मदद करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जिसके चलते युवक की सड़क पर तड़पकर मौत हो गई।

हत्या करने वालों में पिता-पुत्र सहित दूसरे बदमाशों के नाम सामने आए हैं। हत्या का कारण इलाके में रंगदारी को बताया जा रहा है। ये भी बताया जा रहा है कि हत्या करने वाले आरोपी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हैं। वहीं पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!