गुना। गुना में तीन दिन में दो युवकों की हार्ट अटैक से मौत हो गयी। बुधवार को एक 26 वर्षीय युवक ने बीच रास्ते हार्ट अटैक से दम तोड़ा था। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात एक 28 वर्षीय युवक को घर मे ही सोते समय हार्ट अटैक आ गया। परिजन जब तब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रविवार को युवक के शव का पीएम किया गया।
शहर की श्रीराम कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार कोरी(28) पुट्टी बेचने वाली एक कंपनी में मैनेजर थे। वह तीन जिले संभालते थे। परिवार में माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं। एक भाई पुलिस विभाग में नौकरी करते हैं। परिवार वालों ने बताया कि शनिवार रात लगभग 10 बजे के आसपास वह घर पहुंचे। खाना खा कर सभी लोग सो गए। रात 1:30 बजे के आसपास उनके सीने में दर्द उठा। पत्नी ने माता-पिता को जगाया। उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिवार वालों को इतना समय भी नहीं मिल पाया कि उनका इलाज करा सकते।
बता दें कि शहर में तीन दिन में दो युवकों की हार्ट अटैक से मौत हुई है। बुधवार को हनुमान कॉलोनी में रहने वाले एक युवक मधुर तिवारी(26) की हार्ट अटैक से मौत हो गयी थी। युवक को इतना समय भी नहीं मिल पाया कि अस्पताल पहुंचकर उसका इलाज हो सकता। वह PHE में नौकरी करता था। सुबह ऑफिस पहुंचने के बाद ऑफिस के साथियों के साथ चाय पीने के लिए निकला था। दुकान पर पहुंच पाते, उससे पहले ही युवक को दर्द हुआ और वह जमीन पर बैठ गया। साथी उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। डेढ़ वर्ष पहले ही उनकी शादी हुई थी। उनकी पत्नी प्रेग्नेंट हैं।