الرئيسية प्रदेश ग्वालियर आम आदमी पार्टी ने शिवराज सरकार के इस मंत्री का घेरा बंगला

आम आदमी पार्टी ने शिवराज सरकार के इस मंत्री का घेरा बंगला

ग्वालियर। ग्वालियर में आम आदमी पार्टी ने शिवराज सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि कभी आदिवासियों के नाम पर कभी महिलाओं के नाम पर तो कभी दलितों के नाम पर झूठ बोलती आ रही है ढोंगी शिवराज सरकार इन लोगों के नाम पर कई योजनाएं निकालती हैं लेकिन योजनाओं का लाभ कौन उठा रहा है यह किसी को नहीं पता दरअसल ग्वालियर के रायरू फार्म गांव में वर्षों से रह रहे आदिवासी परिवारों को जिला प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए जमीन से बेदखल कर उनका आशियाना ( झोपड़ियां ) तोड़ दी थी। शुक्रवार को आम आदमी पार्टी सैकड़ों आदिवासी पीड़ित परिवारों के साथ ग्रामीण विधायक और राज्यमत्री भारत सिंह कुशवाह के गांधी रोड स्थित सरकारी बंगले पर घेराव और प्रदर्शन करने पहुंची थी।

 

आम आदमी पार्टी ने प्रदर्शन के दौरान मांग कि की प्रशासन और पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्व उजाड़े गए आदिवासी परिवारों के आशियाना और उन पर की गई पुलिसिया कार्रवाई में उन्हें न्याय दिया जाए.. दो केंद्रीय मंत्री और दो प्रदेश के मंत्रियों के शहर में आदिवासी परिवारों के साथ अन्याय हो रहा है लेकिन सरकार आंख और कान बंद करके बैठी है।अब यही पीड़ित जनता आने वाले 2023 के चुनाव में स्थानीय विधायक और प्रदेश सरकार को सबक सिखाएगी।

error: Content is protected !!
Exit mobile version