G-LDSFEPM48Y

MP में आम आदमी पार्टी का चुनावी अभियान तेज

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। जहां भाजपा-कांग्रेस तैयारी में जुटे हैं, वहीं आम आदमी पार्टी भी कमर कस रही है। प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ेगी। चुनावी अभियान का आगाज ग्वालियर से होने जा रहा है। 14 मार्च को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान यहां आ रहे हैं। वे आमसभा से चुनावी बिगुल बजाएंगे।

 

 

आप के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने कहा कि आप प्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अपना सीएम का चेहरा भी घोषित करेगी। लेकिन यह फेस कौन होगा यह समय आने पर ही घोषित किया जाएगा। अभी आप का ग्राम स्तर तक संगठन बनाने का काम चल रहा है और हमें उम्मीद है कि आगामी पंद्रह दिन में हमारे संगठन के विस्तार का काम पूरा हो जाएगा और इसके बाद हमारे नेता,पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुनावों की तैयारियों में जुट जाएंगे।

 

संगठन मंत्री ने बताया कि 14 मार्च को केजरीवाल और मान एमपी एक विशाल जनसभा करेंगे, जिसमें चुनाव के प्रचार अभियान का आगाज होगा और आज वे उसी सभा के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा करने आए हैं। पाठक ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए यह समझना कठिन नहीं है कि बीजेपी को देश में अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी रोक सकती है। ये बीजेपी के नेताओं को पता है कि यदि केजरीवाल को अभी नहीं रोका तो बाद में उसे रोकना मुश्किल हो जाएगा। चाहे आप पंजाब देख लो ,चाहे आप दिल्ली देख लो। ये इस तरह की हरकतें कर रहे हैं ये देश के लिए अच्छा नहीं है। राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता होती है, राजनीतिक लड़ाई होनी चाहिए लेकिन इस तरह से चुनी हुई सरकारों को अस्थिर करना, जनता के काम को रोकना अच्छी बात नहीं है।

 

पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी अपने संगठन को खड़ा करने में जुटी है। हम योग्य लोगों को संगठन में पद देंगे। जल्द ही प्रदेश गांव-गांव में हमारा संगठन बनकर खड़ा हो जाएगा। जब उनसे पूछा कि क्या बीजेपी और कांग्रेस के असंतुष्टों को टिकट दिया जाएगा ? तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी का टिकट का क्राइटेरिया स्पष्ट है। पार्टी जनता से पूछती है। जनता जिसको बताती है कि यह व्यक्ति मेहनती है, ईमानदार है और काम करेगा इसे टिकट दो, पार्टी उसे ही टिकट देती है। पाठक ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी मैदान में उतरती है तो फिर सामने बीजेपी और कांग्रेस उसके खिलाफ एक साथ चुनाव लड़ती है। फिर एमपी में तो वैसे भी ये पता करना मुश्किल है कि कौन बीजेपी में है और कौन कांग्रेस में ? चुनाव तो आप बनाम ऑल होता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!