G-LDSFEPM48Y

ग्वालियर में कोरोना मरीज की मौत के बाद आंखे निकालने का आरोप 

ग्वालियर  में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों ने एक तरफ सभी व्यवस्थाएं ध्वस्त कर दी है वही अब मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है लेकिन आज हुई एक युवक की मौत के बाद नए सवाल खड़े हो गए है । कोरोना पीड़ित एक युवक की मौत के बाद परिजनों ने जब उसका शव देखा तो उसकी आँखों से ताज़ा खून निकल रहा था । परिजनों ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जबरदस्त हंगामा किया जबकि परिजनों का आरोप है कि मृतक की आंखे निकाली गई जिससे उसकी मौत हुई है ।

ग्वालियर के गोला का मंदिर इलाके के रहने वाले 28 साल के युवक अभिषेक सिकरवार को चार रोज पहले कोरोना संक्रमण हुआ था । उन्हें परिजनों ने पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन जब सांस लेने में ज्यादा दिक्कत हुई तो अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि इनको हाइफ़्लो ऑक्सीजन की जरूरत है इसलिए और कही ले जाओ । बजे प्रयासों से उसे अंचल के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया ।

परिजनों का कहना है कि रात तक अभिषेक की हालत ठीक थी । उससे वीडियो कॉलिंग पर बात भी हुई थी वह दलिया भी कहा रहा था। लेकिन आज सुबह अचानक उनके घर फोन पहुंचा की उनके।पेशेंट की मौत हो गई है । वे लोग तत्काल अस्पताल आ गए लेकिन यहां कोई डॉक्टर्स ही नही था । हम लोग शव मांगते रहे लेकिन किसी ने नही दिया कहते रहे लिफ्ट खाली नही है । कई घण्टे बाद जब शव लेकर आये तो परिजनों ने खोकर देखा तो वे दंग रह गए । शव पर ताजा खून टपक रहा था और आंखों पर खून भरा था ।

मृतक और वहां भर्ती अन्य मरीजो के परिजनों ने जब हंगामा शुरू किया तो डॉक्टर्स सहित पूरा स्टाफ भाग निकला । हंगामा काफी देर चलता रहा । इसकी सूचना मिलने पर एसडीएम सहित अन्य प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे । उन्होंने कहाकि आरोपो की जांच कराई जाएगी ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!