भोपाल। पश्चिम बंगाल पुलिस ने मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के बेरछा में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता की हत्या मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी नर्मदा परियोजना में मजदूर के रूप में काम करते हुए पाया गया। बता दें कि उसकी लोकेशन की जानकारी मिलने पर बेरछा पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी में पश्चिम बंगाल पुलिस का सहयोग किया। आरोपी का नाम अवधेश पांडे बताया जा रहा है। वह मूलत: बिहार का रहने वाला बताया जा रहा है। जो बेरछा में मजदूर बनकर रह रहा था।
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के पहले 22 जून को पुरुलिया के आद्रा थाना क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस नेता धनंजय चौबे की हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या की थी। इस मामले में बंगाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। इसके लिए एसआईटी भी बनी थी।
टीएमसी नेता की हत्या के बाद जमकर बवाल हुआ था। इस मामले में कुछ लोगों को पुलिस पहले ही हिरासत में चुकी है। उसी मामले में एक आरोपी की लोकेशन जब पश्चिम बंगाल पुलिस को शाजापुर जिले में मिली तो टीम ने यहां पहुंच कर स्थानीय पुलिस की मदद से उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया है। इसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर उसे पश्चिम बंगाल लेकर रवाना हो गई।
आरोपी तीन दिन पहले ही बेरछा क्षेत्र में आया था। वह नर्मदा पाइप लाइन प्रोजेक्ट के तहत काम करने आया था। प्रोजेक्ट के तहत काम कर रहे किसी मजदूर ने ही उसे बुलाया था। उसे बुलाने वाले मजदूर की मोबाइल लोकेशन के आधार पर ही पश्चिम बंगाल पुलिस बेरछा पहुंची थी। स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को पकड़ा गया।
नर्मदा पाइप लाइन प्रोजेक्ट का काम कर रहे मजदूरों को बेरछा गांव में ही एक गोदाम जैसे घर में सामूहिक रूप से रखा गया है। उन्हीं लोगों के साथ यह रह रहा था। सूत्रों का कहना है कि वह ज्यादा किसी से बातचीत नहीं करता था। नर्मदा पाइप लाइन प्रोजेक्ट में काम कर रहे कुछ मजूदरों से आरोपी के बारे में जानकारी लेनी चाही। लेकिन उन्होंने चुप्पी साध ली। पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह ने भी फिलहाल सिर्फ इतना बताया कि पश्चिम बंगाल की टीम थाना बेरछा में
e rischio” title=”Tumore prostatico: la prognosi in base a stadio, grado e rischio”>