भोपाल। कमिश्नरेट में पहली बार एक एसीपी को ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण कड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ा। कोतवाली एसीपी अनीता प्रभा शर्मा को महाशिवरात्रि के दौरान ड्यूटी से गैरहाजिर पाए जाने पर दो थानों का प्रभार वापस ले लिया गया। यह कार्रवाई डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल द्वारा की गई।
महाशिवरात्रि के दौरान ड्यूटी से अनुपस्थिति
महाशिवरात्रि के मौके पर शहर के संवेदनशील क्षेत्रों से शोभायात्रा निकाली जा रही थी, जिसके लिए सुरक्षा इंतजामों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा था। इस दौरान एसीपी अनीता प्रभा शर्मा ड्यूटी पर अनुपस्थित पाई गईं।
यह मामला जब उच्च अधिकारियों तक पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए एसीपी शर्मा से कोतवाली और तलैया थानों का प्रभार वापस ले लिया।
थानों का प्रभार अन्य अधिकारियों को सौंपा गया
अब कोतवाली थाने का प्रभार एसीपी निहित उपाध्याय को सौंपा गया है, जबकि तलैया थाने की जिम्मेदारी हनुमानगंज एसीपी राकेश बघेल को दी गई है। एसीपी अनीता प्रभा शर्मा के पास अब केवल श्यामला हिल्स थाने की जिम्मेदारी बची है।
कमिश्नरेट की कड़ी कार्रवाई
यह पहली बार है जब कमिश्नरेट ने किसी एसीपी के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई की है। ड्यूटी से अनुपस्थिति के मामले में अधिकारियों द्वारा शून्य सहनशीलता की नीति अपनाई जा रही है।