इंदौर में डीजे पर एक्शन, तेज म्यूजिक बजाने पर पुलिस ने उठाया सिस्टम

इंदौर। इंदौर जिला प्रशासन द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र को लेकर जारी निर्देश के बाद पुलिस ने विजय नगर क्षेत्र स्थित आरके क्लब में गुरुवार देर रात तेज आवाज में डीजे बजाने पर कार्रवाई की है।

पुलिस के अनुसार गुरुवार देर रात सूचना मिली थी कि आरके क्लब में तेज आवाज में डीजे बज रहा है, जिससे आसपास लोगों को परेशानी हो रही थी। थाना प्रभारी निरीक्षक चंद्रकांत पटेल के नेतृत्व में स्ट्राइकिंग फोर्स को रवाना किया गया।

पुलिस ने डीजे संचालक ओमप्रकाश उर्फ प्रेम शाही पुत्र इंद्रलाल शाही के खिलाफ कार्रवाई की। डीजे सिस्टम जब्त कर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

निगम के 311 एप पर भी कर सकेंगे डीजे बजने की शिकायत
इंदौर जिले में ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। तेज आवाज में डीजे बजाने या ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करने की शिकायत अब आमजन नगर निगम के 311 एप पर भी कर सकेंगे।

कलेक्टर आशीष सिंह ने उक्त एप पर सुविधा शुरू करने की बात कही है, ताकि आमजन आसानी से शिकायत कर सकें। इन पर क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट और पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी। जिले में ध्वनि प्रदूषण के आदेश के बाद जिला प्रशासन और डीजे वालों की बैठक हुई। इसमें तय मापदंड के अनुसार ही डीजे बजाने की जानकारी दी गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!