इंदौर । मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में रसोमा चौराहे की जेब्रा क्रासिंग पर फ्लैश माब डांस करने वाली माडल के खिलाफ नियमो के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए, उन्होंने कहा कि फ्लैश माब का भाव भले ही कुछ हो, लेकिन तरीका गलत है।इंटरनेट मीडिया पर मंगलवार को एक युवती का वीडियो वायरल हुआ। दोपहर में वह रसोमा लेबोरेटरी चौराहा पर ट्रैफिक सिग्नल रुकते ही जेब्रा क्रासिंग पर डांस करने लगी। पहले तो लोगों को लगा कि यह ट्रैफिक पुलिस के कोई अभियान है, जिसमें वह लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के संदेश देने के अभियान से जोड़कर देख रहे थे।
हालांकि युवती की इस हरकत पर ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लेते हुए वीडियो शूट करने वाले युवक और युवती की जानकारी जुटाई। ट्रैफिक एएसपी अनिल पाटीदार ने कहा कि बुधवार को युवती को ट्रैफिक नियमों के उल्लघंन का नोटिस दिया जाएगा। उसका नाम श्रेया कालरा है और युवती की वीडियो शूट करने वाले युवक का नाम कुशाल चौहान है।