ग्वालियर। मध्यप्रदेश जिले में अब रेत माफियाओ के काले कारोबार के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस ने अब अवैध रेत कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्यवाही करने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इस प्लान के तहत अवैध रेत माफियाओ पर तो शिकंजा कसेगा ही साथ ही ऐसे लोगों पर भी गाज गिर सकती है|
जो एजेंट के तौर पर इन माफियाओं से रेत खरीद कर बाजार में बेचते हैं। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ बंदूक लाइसेंस निरस्तीकरण से लेकर उनके घरों की कुर्की करने तक की कार्रवाई कर सकती है। पुलिस ऐसे बिचौलियों की लंबी फेहरिस्त तैयार कर रही है जो इस अवैध काले देश के कारोबार से जुड़े हुए हैं।
ये भी पढ़े : BJP की 20 साल की परंपरानिकाय चुनाव में टूटेगी, विधायकों को नहीं मिलेगा महापौर का टिकट
जानकारी के मुताबिक माफियाओं के कारोबार को ध्वस्त करने के लिए पुलिस का एक्शन प्लान तैयार हो गया है। अब पुलिस अवैध रेत का कारोबार करने वालों पर पुख्ता कार्रवाई करने की तैयारी में है। जिसके तहत रेत माफिया से रेत खरीदने वाले एजेंटों को अब सतर्क रहने की जरूरत है। क्योंकि अगर वह अवैध रेत लेकर शहरों में बेचते हुए पकड़े जाते हैं। तो उनकी संपत्ति की कुर्की की जा सकती है। साथ ही उनके लाइसेंसी हथियार भी निरस्त किए जा सकते हैं। शहर भर में रेत माफियाओं के एजेंट के तौर पर काम करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है।
ये भी पढ़े : विधायकों से बोले वीडी शर्मा,”पार्टी के अंदर चाणक्य गिरी न दिखाएं ,बाहर दिखाएं चाणक्यगीरी
उनकी गिनती कर एक लंबी फेहरिस्त बनाई जा रही है। साथ ही कितने लोगों के पास लाइसेंसी बंदूक है, इसका भी पता लगाया जा रहा है और इस बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है ,कि इस रेत के काले खेल की कमाई से किस-किस ने मकान बनवाए हैं। ताकि उनकी कुर्की कराई जा सके। अभी हाल ही में महाराजपुरा इलाके में चोरी की रेत खरीद कर बेचने वालों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी। उनमें भी कितनों के पास लाइसेंस है इसका पता लगाया जा रहा है ताकि उन्हें निरस्त कराया जा सके।
Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप