ग्वालियर। शहर की दवा बाजार में एक ऐसा चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें चोर खुद बन ठन कर एमआर की वेशभूषा में एक्टिवा पर सवार होकर एक एमआर के दवाइयों से भरे बैग को रुपयों से भरा बैग समझ कर उसे लेकर चंपत हो गया। हालांकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज में एक्टिवा सवार चोर बैग चुराता हुआ साफ नजर आ रहा है। पुलिस अब एक्टिवा सवार चोर की पहचान कर उसकी तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक हुजरात कोतवाली थाना क्षेत्र में एक ऐसा चोरी का वाक्या सामने आया है। जिसमें चोर बन ठन कर एक एक्टिवा पर सवार होकर दवा बाजार पहुंचता है और उसी के पास खड़ी एक बाइक पर दवाइयों का बैग लेकर खड़े एमआर शिवम दिक्षित के थोड़ी देर के लिए दवा दुकान के अंदर जाते ही बाइक पर रखा उसका दवाइयों से भरा बैग चुरा कर ले जाता है।
जब एमआरओ लौटकर बाइक पर पहुंचा तो उसका बैग चोरी हो चुका था जिसके बाद उसने चोरी गए दवाई बैग की शिकायत कोतवाली थाने में की। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज बंगाली। जिसके बाद जो फुटेज सामने आई उसे जिसने भी देखा वह दंग रह गया।
सीसीटीवी फुटेज में जो चोर नजर आ रहा था वह खुद एमआर जैसी वेशभूषा में अपनी पीठ पर बैग टांग कर एक्टिवा पर दवा बाजार में खड़ा हुआ था। और जैसे ही एमआर शिवम दिक्षित बैग रखकर थोड़ी देर के लिए वहां से हटा, वैसे ही एक्टिवा सवार चोर ने तुरंत उसका बैग पार कर दिया और वहां से भाग खड़ा हुआ। हालांकि चोरी गए बैग में दवाई और कुछ बिलों के अलावा कुछ भी नहीं था। फिलहाल पुलिस चोरी का मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक्टिवा सवार की तलाश कर रही है।