मुंबई। बॉलीवुड जगत से बुरी खबर आ रही है। जाने माने अभिनेता दिलीप कुमार साहब का 98 साल की उम्र में निधन हो गया है। निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है।
बता दें कि दिलीप कुमार एक महीने में दूसरी बार हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हुए थे। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, 98 वर्षीय अभिनेता को उपनगर खार स्थित हिंदुजा अस्पताल में 20 जून को दोबारा भर्ती कराया गया था।उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। दिलीप कुमार के फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया था, जिसे चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक निकाल दिया था। उसके कुछ दिन बाद फिर उन्हें सांस लेने में समस्या होने लगी।
Recent Comments