मुंबई। अभिनेता संजय दत्त बीते हफ्ते सांस लेने में तकलीफ की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। उन्हें कोरोना टेस्ट के लिए लीलावती हॉस्पिटल ले जाया गया था। उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई लेकिन दूसरे ही दिन उन्हें कैंसर होने की खबर ने उनके प्रशंसकों को चिंता में डाल दिया। संजय दत्त ने पोस्ट किया था कि वह कुछ दिन ब्रेक ले रहे हैं। रिपोर्ट्स थीं कि उन्हें स्टेज 3 कैंसर है, लेकिन हॉस्पिटल सोर्स से खबर आ रही हैं कि संजय का लंग कैंसर चौथी स्टेज पर पहुंच चुका है।
अभिनेता संजय दत्ता को 3 नहीं, 4 स्टेज लंग कैंसर
रिपोर्ट के मुताबिक, सोर्स ने साफ किया हैं कि संजय का ऑसीजन लेवल बहुत कम था। उनके फेफड़ों में फ्लूइड जमा हो गया था और इस वजह से वह सांस नहीं ले पा रहे थे। फ्लूइड सैंपल टेस्टिंग के लिए गया था और डॉक्टर ने बताया था कि टीबी या कैंसर हो सकता है।
सोर्स ने बताया, बुधवार को आई रिपोर्ट में साफ हुआ है कि संजय दत्त को चौथे स्टेज का लंग कैंसर है। वहीं मान्यता दत्त की तरफ से बुधवार को स्टेटमेंट आया था कि संजू फाइटर हैं।