Saturday, April 19, 2025

MP के इस जिले से चुनाव लड़ना चाहते हैं अभिनेता सोनू सूद, सांसद ने कही ये बड़ी बात

इंदौर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं और चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं। इस बीच इंदौर पहुंचे अभिनेता सोनू सूद ने बड़ी बात कही है। सोनू ने कहा है कि वह राजनीति में आना चाहते हैं और अगर उन्हें मौका मिले तो वह इंदौर से ही चुनाव लड़ना चाहेंगे। सोनू ने कहा उन्हें जनता की सेवा करना बहुत पसंद है और सभी जानते हैं कि वह कई तरह से लोगों की मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि लोगों की मदद करने का सबसे अच्छा माध्यम राजनीति ही है। सोनू गुरुवार को एमटीवी पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम रोडिज के सिलसिले में इंदौर आए थे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सोनू सूद ने कहा कि इंदौर से मेरा पुराना रिश्ता है। यह मेरे लिए दूसरे घर जैसा है।

 

 

गौरतलब है कि सोनू सूद हमेशा ही लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने लोगों की खुलकर मदद की थी। आक्सीजन की कमी से जूझ रहे शहर को कई ऑक्सीजन मशीन के साथ ही जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई थी।

 

 

सोनू सूद ने राजनीति में आने के सवाल पर कहा कि जरूर मैं राजनीति में आना चाहूंगा। लोगों की मदद करना और उनकी समस्याओं को दूर करना मुझे पसंद है। उन्होंने कहा कि मैं इंदौर से चुनाव लड़ना चाहूंगा। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी ने उनके इस निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि सोनू को जरूर राजनीति में आना चाहिए। एमटीवी रोडिज के लिए सोनू सूद के अलावा रिया चक्रवर्ती, प्रिंस नरूला और गौतम गुलाटी भी इंदौर आए हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!