Home प्रदेश छत्तीसगढ़ की बहू बनीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे,सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये...

छत्तीसगढ़ की बहू बनीं एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे,सोशल मीडिया पर वायरल हुई ये तस्वीरें

फाइल फोटो

नई दिल्ली । टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। एक्ट्रेस ने मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में शाही अंदाज में अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ सात फेरे लिए। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की शादी में उनके तमाम करीबी लोग शामिल हुए और अब सोशल मीडिया पर कपल की शादी की तस्वीरें व वीडियो जमकर वायरल हो रही हैं, जिसमें दोनों खुशी-खुशी अपनी शादी की रस्मों को पूरा करते नजर आ रहे हैं।

वहीं, अब अंकिता लोखंडे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने मंडप में अपनी शाही एंट्री से लेकर फेरों तक की झलक दिखाई है। सोशल मीडिया पर अंकिता और विक्की की इन तस्वीरों पर ढेर सारा प्यार लुटाया जा रहा है। अंकिता लोखंडे द्वारा शेयर की गई कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन के साथ अपनी शादी की रस्मों को पूरा करती नजर आ रही हैं तो कुछ तस्वीरों में कपल एक-दूसरे की आंखों में खोया हुआ है।

 

 

इन तस्वीरों में जिसने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है, वो दुल्हन अंकिता की ग्रैंड एंट्री है। इनमें से एक तस्वीर में देखा जा सकता है कि दुल्हन बनी हुई अंकिता लोखंडे सिर पर घूंघट लिए आगे की ओर बढ़ रही हैं और उनके आस-पास मौजूद सभी लोग उनके इस मोमेंट को फोन के कैमरे में कैप्चर करने में लगे हुए हैं। इस दौरान अंकिता लोखंडे एक महारानी की तरह आगे बढ़ती हुई विक्की जैन के पास जाती दिख रही हैं
error: Content is protected !!
Exit mobile version