Friday, April 18, 2025

मुरैना में बिजली ट्रांसफार्मर पर चढ़ा नशेड़ी, बोला- मेरी प्रेमिका से मिला दो

मुरैना | मध्यप्रदेश नशे में धुत एक युवक बिजली खंभे पर चढ़ गया और अपनी प्रेमिका से मिलने की मांग करने लगा। जिस समय युवक खंभे पर चढ़ा तब बिजली सप्लाई चालू थी। तत्काल बिजली सप्लाई बंद कराई गई और पुलिस को बुलाकर नशेड़ी को खंभे से उतारा गया।

रविवार की सुबह यह वाक्या पोरसा कस्बे में हुआ, जब बरगद चौराहा पर लगे बिजली ट्रांसफार्मर के खंभों पर चढ़ गया। आसपास मौजूद दुकानदारों ने युवक को करंट लगने का डर दिखाकर उतरने की बात की नशेड़ी बोला कि, क्या करूंगा उतरकर, मुझे मर जाने दो, मेरी प्रेमिका मुझे छोड़कर चली गई, उससे मिलवा दो। नशेड़ी की हरकतें देख दुकानदारों ने तत्काल बिजली कंपनी के जेई भरत कतीजा को फोन कर बिजली सप्लाई बंद कराई। इसके बाद भी युवक उतरने को तैयार नहीं हुआ और ट्रांसफार्मर पर चढ़कर बिजली तारों को हिलाने लगा, लेकिन उनके करंट नहीं होने से उसे कुछ नहीं हुआ। कुछ देर बाद पुलिसकर्मी आए जिन्होंने समझाइश देकर नशेड़ी को उतारा और थाने ले गए। उक्त युवक ने अपना नाम प्रहलाद पुत्र दुर्जन सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी गोकुलपुरा बताया है।

बताया गया है कि उक्त युवक पास ही के एक गांव की युवती से प्रेम करता था, जिसकी शादी हो चुकी है। पोरसा टीआइ अतुल सिंह ने बताया कि उक्त युवक पहले भी ब्लेड से अपने हाथ व नाक तक काट चुका है। वह कईयों बार ऐसी हरकत कर चुका है, जिस महिला का नाम वह लेता है उसकी शादी हो चुकी है और वह अपने पति के साथ रह रही है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!