भोपाल। देशभर में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच भोपाल में प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है। इसी बीच राजधानी के सबसे भीड़भाड़ वाला इलाका कहे जाने वाले न्यूमार्केट का भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया और ACP सचिन अतुलकर ने न्यू मार्किट पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशासन के अधिकारियों ने मास्क नही लगने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई साथ ही लोगों को सार्वजनि स्थानों पर मास्क लगाए रखने के भी निर्देश दीए।
जिला प्रशासन की टीम ने बिना मास्क के लोगों के 100-100 रुपए के चालान बनाए जब कलेक्टर और ACP औचक निरीक्षण के दौरान मार्केट में पहुंचें तो उस दौरान बीजेपी के पूर्व मंत्री सुरेंद्र नाथ सिंह और बीजेपी नेता नितिन दुबे न्यू मार्किट स्थित समता चौक पर बिना मास्क के दिखाई दिए जिसके बाद ACP सचिन अतुलकर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन पर कार्रवाई करो। जिसके बाद दोनो नेताओं के खिलाफ अधिकारियों ने चलानी कार्रवाई की वहीं कलेक्टर ने दोनों को मास्क लगाने की समझाइश भी दी।