कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त,मास्क नही पहनने पर होगी ये बड़ी कार्रवाई

ग्वालियर। ग्वालियर में जिला प्रशासन सोमवार से सख्ती करने जा रहा है। बिना मास्क वालों को जुर्माना भरना पड़ सकता है या खुली जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है। इसके लिए सख्ती के साथ कार्ययोजना बनाई गई है। इसमें एक एक अधिकारी रोज रिपोर्ट देगा जिसकी कलेक्टर समीक्षा करेंगे। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि कोरोना को लेकर अब पूरे शहर व जिले की सीमाओं पर निगरानी की जाएगी।

 

कोरोना को लेकर आज से ग्वालियर में सख्ती, इंसीडेंट कमांडर व्यवस्था सक्रिय, सीलिंग-जुर्माने होंगे कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन की आशंका के चलते प्रशासन सोमवार से सख्ती अपनाने जा रहा है। पहली व दूसरी लहर वाली इंसीडेंट कमांडर वाली व्यवस्था मैदान में दिखेगी। इसके साथ ही सोमवार को इंसीडेंट कमांडरों की विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बिना मास्क के जुर्माना, चालान, खुली जेल की व्यवस्था, भीड़ वाले प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई, प्रतिष्ठानों पर जुर्माना लगाना यह सब सोमवार से ही अमल में लाने के निर्देश दिए जाएंगे। बैठक के बाद अफसर अपने अपने क्षेत्र में फील्ड में निकलेंगे।

 

वहीं कोरोना को लेकर टेलीकालिंग, ट्रेसिंग शुरू की जाएगी। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि पहले की तरह सख्ती अपनाना जरूरी हो गया है, इसलिए अब सभी अफसरों को मैदान में कार्रवाई के लिए रोज निकालेंगे। उल्लेखनीय है कि रविवार को शहर में नौ नये संक्रमित मिलने के साथ एक्टिव मरीजों की संख्या 23 हो गई है। वहीं विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना के केस अब बढेंगे क्योंकि पिछली बार भी इसी सीजन में केस बढ़े थे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!