इंदौर। पार्क में स्टे की व्यवस्था भी की गई है। इसका शुल्क वन समिति तय करेगी। संभवत: एक हजार रुपये में एक दिन यहां स्टेे की सुविधा रहेगी। रुकने के लिए मिट्टी के मकान बनाए गए है। इसके अलावा जो पर्यटक समूह में आते है, वे नाश्ता और लंच भी आर्डर कर सकते है।
इंदौरवासियों को रविवार से एक और टूरिस्ट स्पाॅट की सौगात मिलेगी। उमरीखेड़ा में 190 एकड़ में तैयार एडवेेंचर पार्क रविवार से खुलने जा रहा है। ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए वन विभाग इसे सालभर से विकसित कर रहा था। इसका प्रवेश शुल्क दस रुपयेे होगा। वाहनों की पार्किंग का चार्ज अलग से लगेगा।
पार्क में बच्चों के लिए झूले-चकरी, फिसलपट्टी भी लगाई गई है। वयस्कों के लिए एडवेंचर गेम्स, हिल्स ट्रेक भी विकसित किए गए है। इसके अलावा छह मचान भी बनाए गए है , जहां से पर्यटक जंगल को निहार सकेंगे। डीएफअेा नरेंद्र पंडवा ने बताया कि पार्क पूरी तरह तैयार हैै। इसे प्राकृतिक रुप से ही विकसित किया गया है, ताकि पर्यटक शहर के समीप ही जंगल का लुत्फ ले सके। खुली जीप में यहां एडवेंचर्स राइड भी कराने की तैयारी है, हालांकि इसके लिए पर्यटकों को इंतजार करना होगा।
पार्क में स्टे की व्यवस्था भी की गई है। इसका शुल्क वन समिति तय करेगी। संभवत: एक हजार रुपये में एक दिन यहां स्टेे की सुविधा रहेगी। रुकने के लिए मिट्टी के मकान बनाए गए है। इसके अलावा जो पर्यटक समूह में आते है, वे नाश्ता और लंच भी आर्डर कर सकते है। इसके लिए वन विभाग ने नंबर भी जारी किया है। इस पार्क में एक तालाब भी है। तालाब का पानी वाॅकिंग ट्रेक पर आने के कारण वह खराब हो गया था, इसलिए पार्क खोलने में समय लगा। अब ट्रेक की मरम्त की हो चुकी है।