Friday, April 18, 2025

10 महीने बाद नाबालिग छात्रा को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी पर दुष्कर्म व पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज

ग्वालियर। शहर की हजीरा थाना पुलिस ने 10 महीने से बहला-फुसलाकर अपहरण करने वाले आरोपी के चंगुल में फंसी एक नाबालिग छात्रा को मुक्त कराया है। पकड़े गए आरोपी ने जबरदस्ती नाबालिग से शादी की थी और पिछले 10 महीनों से उसके साथ लगातार बलात्कार कर रहा था। पिता ने हजीरा थाने में शिकायत की थी जिसके बाद हजीरा थाना पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की है और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म ,अपहरण एवं पास्को एक्ट के तहत कार्रवाही की गई है।

 

दरअसल हजीरा थाना क्षेत्र के गदाईपुरा में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा को पड़ोसी सागर सेन 10 महीने पहले बहला-फुसलाकर अपहरण करके ले गया था। वह उसे अपने साथ डबरा ले आया। जहां पर आरोपी ने उसे बंधक बनाकर जबरदस्ती उसके साथ शादी की और उसके साथ दुष्कर्म किया था। आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर उसे लगातार ब्लैकमेल करते हुए अपने साथ रखा हुआ था। इस दौरान नाबालिग के पिता ने हजीरा थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करा रखी थी। पुलिस को मामले की जांच के दौरान आरोपी की लोकेशन पता चली। जिसके बाद पुलिस ने डबरा में दबिश देकर आरोपी सागर सेन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नाबालिक छात्रा को भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म ,अपहरण और पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की है और आरोपी को जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!