Home एमपी समाचार आखिर क्यों छोड़ी सांसद प्रतिनिधि ने कांग्रेस पार्टी, जानिए क्या थी बात 

आखिर क्यों छोड़ी सांसद प्रतिनिधि ने कांग्रेस पार्टी, जानिए क्या थी बात 

छिंदवाड़ा। पूर्व सीएम कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले उपचुनाव के दौरान भाजपा से कांग्रेस में आए युवा नेता सौरभ ठाकुर ने एक बार फिर से घर वापसी कर ली है। लगभग 2 साल तक कांग्रेस में रहने के बाद सौरभ ने मंगलवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे और प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

इस दौरान उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष बंटी साहू सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे। सौरभ ठाकुर की घर वापसी पर भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए जबकि कांग्रेस की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई।

कांग्रेस में सौरभ ठाकुर को जिला महामंत्री और सांसद प्रतिनिधि पद से नवाजा गया था लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं थे। उनके करीबी बताते हैं कि कांग्रेस संगठन में उनकी बातों को तरजीह नहीं दी जाती थी जिसके कारण उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया। 

error: Content is protected !!
Exit mobile version