भोपाल। सांची के अलग-अलग ब्रांड के दूध का दाम दो रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है। फुल क्रीम दूध एक लीटर अभी 57 रुपए में मिल रहा है, जो 20 अगस्त की सुबह से 59 रुपए में मिलेगा। आधा लीटर दूध 29 रुपए मिलेगा। इसी तरह से चाय बनाने वाला दूध 52 की जगह 54 रुपए प्रति लीटर मिलेगा।
जानकारी के अनुसार बात दे सांची ने दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। इससे पहले मार्च में सांची ने दूध के दाम बढ़ाए थे। फुल क्रीम, गोल्ड, स्टैंडर्ड, टोंड और चाय स्पेशल दूध के दाम बढ़े हैं। अमूल दूध के बाद अब एमपी में सांची दूध की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। 20 अगस्त से बढ़े हुए रेट लागू हो जाएंगे। सांची ने नए रेट जारी कर दिए हैं। पांच महीने के अंदर सांची ने दूसरी बार दूध का दाम बढ़ाया है।
बता दें, सांची प्रदेश सरकार का सहकारी ब्रांड है जो अलग-अलग मात्रा और वैरिएंट में उपभोक्ताओं को मिलता है। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ समेत प्रदेश के छह सहकारी दुग्ध संघ दूध का कारोबार करते हैं। राजधानी भोपाल समेत आसपास के 12 जिलों में 3.20 लाख लीटर दूध की रोज खपत होती है। वहीं, प्रदेश भर में सांची ब्रांड के दूध की रोज करीब आठ लाख लीटर मांग है।