भोपाल। राजधानी में डेंगू तेजी से पैर पसार रहा है। मंगलवार को भोपाल शहर में डेंगू के 16 नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही शहर में डेंगू मरीजों की इस साल की संख्या 140 तक पहुंच गई है। चिकनगुनिया के भी 10 मरीज मिले हैं। सोमवार को 12 मरीज मिले थे। चिकनगुनिया के भी तीन दिन में 17 मरीज मिल चुके हैं।
इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग की सुस्ती हैरान करने वाली है। हालत ऐसे है कि जिस घर में डेंगू का मरीज मिल रहे है। वहां और उसके आसपास के घरों में लार्वा सर्वे करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम दो से तीन दिन बाद पहुंच रही है। इससे बीमारी को फैलने से रोकने में दिक्कत हो रही है। साथ ही जांच में भी 10 से 12 फीसद घरों में लार्वा मिल रहा है।
दरअसल भोपाल में मंगलवार को जिला मलेरिया अधिकारी और सलाहकार ने सरकारी दफ्तरों में डेंगू की रोकथाम के लिए हर दफ्तर से आए एक प्रतिनिधि को लार्वा की पहचान और उसे नष्ट करने का तरीका बताया। इसके साथ ही अब प्रशिक्षित कर्मचारियों की जिम्मेदारी होगी की वह इन दफ्तरों में लार्वा पनपने से रोकें।