फुल टैंक पेट्रोल भरवाकर बिना रुपए दिए भागा सिपाही, देखें वीडियो

ग्वालियर। वर्दी और बंदूक के दम पर पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध उगाही और हफ्ता वसूली के किस्से तो आपने अक्सर सुने होंगे, लेकिन आपने कभी ये नहीं सुना होगा कि कोई वर्दी और बंदूक का रौब दिखाकर अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाता है, ऐसा वाकया पहली बार ग्वालियर में सामने आया है, शनिवार रात कंधे पर रायफल लटकाए एक वर्दीधारी पेट्रोल पंप पर पहुंचा, जिसने बाइक में फुल टैंक पेट्रोल भरवाया और बिना रुपए दिए भाग निकला।

 

वर्दीधारी ने बाइक में फूल टैंक पेट्रोल भरवाया, लेकिन रुपए दिए बिना भागा

 

 

 

 

 

ग्वालियर के फूलबाग चौराहे स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार की रात एक बाइक सवार पहुंचा। बाइक सवार पुलिस की वर्दी पहने था कंधे पर लायसेंसी रायफल टंगी थी, बाइक सवार ने पंप कर्मचारियों से अपनी गाड़ी का टैंक फुल करने को कहा। बाइक सवार पुलिस की वर्दी पहने था, उसके कंधे पर राइफल लटकी थी। लिहाजा इशारा मिलते ही पेट्रोल पंप कर्मचारी ने उसकी बाइक का टैंक फुल कर दिया। पेट्रोल भरवाने के बाद वर्दीधारी बाइक लेकर भाग निकला। पेट्रोल पंप के कर्मचारी उसके पीछे दौड़ने लगे, लेकिन तब तक वह बाइक लेकर सड़क से ओझल हो चुका था।

 

सीसीटीवी में कैद हुई वर्दीधारी की करतूत

 

पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में बाइक सवार वर्दीधारी की करतूत कैद हुई है, वीडियो में बाइक सवार आता है अपनी बाइक में पेट्रोल डालवाने के बाद पंप कर्मचारी को बिना पैसे दिए गाड़ी आगे बढ़ा लेता है। बाहर खड़े कर्मचारी उसे रोकते हैं, लेकिन वह पुलिस का रौब दिखा कर भाग निकला। इस घटना का सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अधिकारियों तक वायरल वीडियो पहुंच चुका है, पुलिस अफसरों के निर्देश पर स्थानीय पुलिस बाइक नंबर के आधार पर वर्दीधारी शख्स की तस्दीक कर रही है, कि क्या वो वाकई में पुलिसकर्मी है या फिर कोई और है, लेकिन जांच के बाद इसके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!