Thursday, April 17, 2025

थाना प्रभारी और ड्राइवर आरक्षक को जांच के बाद एसपी ने किया लाइन अटैच ये है मामला

ग्वालियर। गिट्टी से भरे ट्रक को चेकिंग के दौरान जबरिया रोक कर थाने में खड़ा करने शिकायत की जांच के बाद एसपी अमित सांघी ने कंपू थाना प्रभारी एवं आरक्षक ड्राइवर को लाइन अटैच कर दिया है। ट्रांसपोर्टर ने एसपी अमित सॉन्ग ही को लिखित शिकायत की थी कि उनके ट्रक को थाने में खड़ा करके थाना प्रभारी के सामने उनके ड्राइवर ने 10 हजार रुपए लिए हैं जिसके बाद एसपी ने पूरे मामले की जांच करवाई थी जिसमें टीआई और थाने का सरकारी ड्राइवर दोषी पाए गए हैं जिसके बाद दोनों के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

यह था पूरा मामला…

दरअसल मामला 30 मई रविवार दोपहर 3:30 बजे का है। जब ट्रक में पत्थर की गिट्टी भरकर चालक रिंकू धाकड़ बिलोआ से मुरैना लेकर जा रहा था। तभी चिरवाई स्थित ग्राम पिपरौली तिराहे पर कंपू थाना पुलिस के जवान चेकिंग कर रहे थे। उस वक्त पत्थर की गिट्टी से भरा ट्रक क्रमांक MP30 एच 0425 वहां से निकला, तो चेकिंग पर कंपू थाना पुलिस के द्वारा उसे रोका गया। ट्रक चालक ने चैकिंग पर मौजूद पुलिसकर्मियों को ट्रक के दस्तावेज और उसमें भरी रॉयल्टी चेक करवाई। उसके बाद भी संबंधित ट्रक को कंपू थाने में लाकर खड़ा कर लिया गया। जिसके बाद ट्रक चालक ने मालिक राजेंद्र जाटव को फोन पर जानकारी दी।

ट्रक को थाने में जबरन खड़ा कर वसूले गए रुपए…

ट्रांसपोर्टर राजेंद्र जाटव ने कंपू थाने में शासकीय वाहन के ड्राइवर आरक्षक सुनील राजोरिया से बातचीत कर ट्रक छोड़ने की गुजारिश की। जिस पर 10 हजार रुपए की डिमांड की गई। हार थक कर ट्रक मालिक राजेंद्र जाटव ने थाने पहुंचकर थाना प्रभारी से भी गुहार लगाई, लेकिन ट्रक के समस्त दस्तावेज और ट्रक में भरी गिट्टी की रॉयल्टी दिखाने के बाद भी ट्रक को थाने में खड़ा रखा गया। बाद में ट्रांसपोर्टर राजेंद्र जाटव ने थाना प्रभारी मनीष धाकड़ के सामने ड्राइवर आरक्षक सुनील राजोरिया को 10 हजार रुपए सौपे तब कहीं जाकर उनका ट्रक छोड़ा गया।

जांच में पाए गए दोनों दोषी…

ट्रांसपोर्ट राजेंद्र जाटव ने पूरे मामले की शिकायत एसपी अमित सांघी से की। शिकायत मिलते ही एसपी ने इसे गंभीरता से लिया क्योंकि मामला पुलिस महकमे से जुड़ा हुआ था। इसकी जांच एडिशनल एसपी हितिका वासल को सौंपी गई। जांच के दौरान कंपू थाना प्रभारी मनीष धाकड़ और ड्राइवर आरक्षक सुनील राजोरिया दोषी पाए गए। जिसके बाद एसपी ने हम दोनों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइन अटैच कर दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!