पेट्रोल के बाद अब डीज़ल की बारी,MP के सभी जिलों में डीज़ल 100 के पार

भोपाल ।  पेट्रोल के बाद अब डीजल के दाम भी प्रदेश में सौ का आंकड़ा पार कर चुके हैं। राजधानी सहित प्रदेश के सभी जिलों में डीजल के दाम 100 रुपये के पार हो गए है। इसके बाद प्रदेशभर में डीजल के दाम को लेकर चर्चाएं गर्म हो गई है। कहीं इसका विरोध करने की तैयारी है तो कहीं इस बढ़ोत्तरी को कम करने के लिए ज्ञापन सौंपने की तैयारियां है। बता दें कि राजधानी में जनवरी से अब तक की बात की जाए तो बीते नौ महीने में डीजल के दाम में 19 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है। जनवरी में डीजल के दाम 81.68 रुपये प्रतिलीटर पर थे, जो अब 100 रुपये के पार हो गया है। बुधवार को राजधानी में डीजल के दाम 100.42 पैसे हो गए है। मंगलवार को डीजल ने यहां शतक लगाया था। प्रदेश में डीजल के दाम महंगाई रूप में आग में घी डालने का काम कर रहे है।

 
गौरतलब है कि विगत सोमवार को 37 जिलों में डीजल के दाम ने शतक लगाया था। मंगलवार को यह संख्या 46 हो गई थी, लेकिन बुधवार को प्रदेश में ऐसा कोई जिला नहीं है जहां डीजल के दाम 100 रुपये के कम हो। मप्र पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह का कहना है कि डीजल के दाम बढ़ने पर हर क्षेत्र में इसका प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कच्चे तेल में वैश्विक स्तर पर बढ़ोतरी हो रही है। कुछ दिन में ही 8 डॉलर तक कच्चा तेल महंगा हुआ है। इस कारण पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं। यदि सरकार टैक्स कम ले तो आमजनों को थोड़ी राहत मिल सकती है।
वहीं आम  जनता की राय यह है कि डीजल के दाम बढ़ने से कुछ ही दिनों में बस का किराया से लेकर रसोई गैस तक के दाम महंगे होने की संभावना है। खास बात यह है कि मप्र के अनूपपुर, सतना और श्योपुर में डीजल के दाम सबसे ज्यादा है। अनूपपुर में 103.36, सतना में 102.23, श्योपुर में 102.64 रुपये में डीजल बिक रहा है। इधर, पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम में हुई वृद्धि से उपभोक्ता भी खासे परेशान हैं। वे घर के बिगड़े बजट को नहीं संभाल पा रहे हैं। इसका असर खाद्य सामग्री पर भी पड़ रहा है। सब महंगा होते जा रहा है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!