महिला से रेप कर आरोपी बोला- सेक्स रैकेट में शामिल हो जाओ

ग्वालियर। ग्वालियर में 20 साल की महिला से रेप का मामला सामने आया है। आरोप तांत्रिक और उसके परिवार पर है। तांत्रिक के बेटे ने महिला की 8 साल की बेटी पर कट्‌टा अड़ाकर वीडियो कॉल पर दिखाया। घर पर उसके तांत्रिक पिता ने महिला से रेप किया। परिवार ने महिला पर सेक्स रैकेट में शामिल होने का भी दबाव डाला। आरोपी महिला और उसकी बच्ची को बंधक बनाए रहे। किसी तरह महिला भागी और पुलिस को सूचना दी। घटना के 10वें दिन बच्ची भी बरामद कर ली गई। पुलिस ने तांत्रिक, उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। भाई और उसकी पत्नी फरार हैं। पीड़ित महिला मूल रूप से दतिया की रहने वाली है। अभी ग्वालियर थानाक्षेत्र के घासमंडी इलाके में रहती है। पुलिस से शिकायत करते हुए महिला ने बताया 1 साल पहले उसकी बेटी की तबीयत खराब हुई थी। वह गोसपुर नंबर-1 में रहने वाले तांत्रिक राजू शर्मा उर्फ प्रदेश के पास बेटी को लेकर पहुंची। राजू से उसकी पुरानी जान-पहचान है। इसके बाद से तांत्रिक का उसके घर आना-जाना हो गया।

 

जब 3 फरवरी को उसके पास तांत्रिक का कॉल आया। कहा- किलागेट आ जाओ। वह बेटी के साथ किलागेट पहुंच गई। यहां से तांत्रिक उसे अपने साथ अपने घर गोसपुर ले गया। यहां तांत्रिक की पत्नी शारदा, बेटा तनुज, भाई शैलेंद्र शर्मा और उसकी पत्नी रेखा भी थे। घर पहुंचते ही तांत्रिक ने बेटे को बच्ची को टॉफी दिलाने के नाम पर बाहर भेज दिया। बेटी के जाते ही सभी ने उसे पैसे कमाने का ऑफर दिया। बोले- सेक्स रैकेट में शामिल हो जाओ। विरोध करने पर मुझे एक कमरे में बंद कर दिया। बच्ची को जान से मारने की धमकी दी।

 

महिला ने बताया, मुझे कमरे में बंद करने के कुछ देर बाद आरोपियों ने अपने बेटे को वीडियो कॉल किया। इसमें नजर आया कि तांत्रिक का बेटा मेरी बेटी पर कट्‌टा अड़ाए हुए है। मैं डर गई। इसके बाद तांत्रिक तो कमरे में ही रुका रहा, उसके परिवार वाले चले गए। तांत्रिक ने रेप किया। इसके बाद कमरे में बंद कर चला गया। 11 फरवरी को बाथरूम के ऊपर बनी खिड़की से भागकर वह अपने घर पहुंची। जब आरोपियों को इसका पता चला तो उन्होंने उसे कॉल ककिया। बच्ची को जान से मारने की धमकी देकर स्टैम्प पर लिखव लिया कि मैं तांत्रिक की पत्नी बनकर रहूंगी। बच्ची उनके कब्जे में ही रहेगी।

 

महिला हिम्मत कर 12 फरवरी को थाने पहुंची और पूरे मामले के बारे में पुलिस को जानकारी दी। ग्वालियर थाना प्रभारी राजेंद्र परिहार ने बताया कि पुलिस ने तत्काल महिला की शिकायत पर थाने की टीम बनाकर तांत्रिक के घर पहुंची। सभी के मालनपुर भागने का पता चला। यहां से तांत्रिक, उसकी पत्नी और बेटे को हिरासत में लेकर महिला की बेटी को बरामद कर लिया। तांत्रिक का भाई और उसकी पत्नी भाग चुके थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!