ग्वालियर। ब्राह्मणों और कथावाचकों के खिलाफ लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां के बाद भाजपा से निष्कासन झेल चुके प्रीतम सिंह लोधी की भाजपा में वापसी हो गई है। लौटते ही अब उनके तेवर भी बदले-बदले नजर आ रहे हैं। एक समय बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री से उनका विवाद जमकर चर्चा में था। अब प्रीतम लोधी कह रहे हैं कि वे और धीरेंद्र् शास्त्री भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। हम उनसे मिलकर आगे भी काम करेंगे।
बता दें कि ब्राह्मणों और कथावाचकों के खिलाफ टिप्पणी करने के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने प्रीतम लोधी के लिए काफी कुछ कहा था। इसके बाद प्रीतम लोधी ने भी मीडिया के सामने शास्त्री को पजामे में पेशाब कर देने की बात कही थी। उनका विवाद काफी चर्चा में रहा था। अब भाजपा मैं लौटते ही लोधी के सुर बदल गए हैं। शनिवार को ग्वालियर में लोधी ने कहा कि कथा वाचक धीरेन्द्र शास्त्री देश और हिंदुत्व के लिए काम कर रहे हैं, उनसे अब कोई शिकवा नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अब जल्द ही मैं उनसे बात भी करूंगा और उनसे मुलाकात करने भी जाऊंगा। धीरेन्द्र शास्त्री भी भाजपा के लिए काम कर रहे है और हम भी भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। फिर हम कहां जाएंगे। उनके साथ ही तो जाएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के नजदीकी रहे लोधी ने आंबेडकर महाकुम्भ के आयोजन को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी आंबेडकर जयंती मनाने के नाम पर केवल ढोंग कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने ही बाबा साहेब को संसद भवन में नहीं पहुंचने दिया गया था। आंबेडकर अगर उस समय संसद में पहुंच जाते तो स्थिति कुछ और होती। इसलिए मेरा मानना है कि आंबेडकर जयंती मनाने का कांग्रेस को अधिकार ही नहीं है और भाजपा ने ही दलितों के कल्याण के लिए सही काम करके उनको बराबरी का अधिकार दिया और इस महाकुम्भ में हमारी सरकार बताएगी कि हमने उनके लिए क्या क्या काम किए?