भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर एक्शन में हैं। 10 घंटे तक चली कलेक्टर्स-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने मुरैना ADM को हटाने के निर्देश दिए हैं। किसानों की समस्याओं पर उमेश शुक्ला को हटाने का निर्देश जारी किया गया है।
इससे पहले अनूपपुर सीएमएचओ को भी सीएम शिवराज ने हटाने का निर्देश जारी किया था। कोविड वैक्सीनेशन में लापरवाही बरतने पर उन्हें हटाया गया है।
सीएम ने कहा है कि सीएमएचओ को हटाओ और उन्हें लिखा-पढ़ी का काम दो। ये सीएमएचओ फील्ड के लायक नहीं।
Recent Comments