भोपाल। सर्वधर्म नगर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला के प्रेमी ने उसके पति का अपहरण कर लिया। आरोपी ने पहले कई बार महिला से मिलने की कोशिश की, लेकिन उसके इनकार करने पर गुस्से में उसने पति को अगवा करने की धमकी दी थी।
कैसे हुआ अपहरण
शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे, महिला का पति हेमराज मालवीय सैलून से बाल कटवाकर लौट रहा था। इसी दौरान आरोपी गोविंद ने मौका पाकर उसे जबरन अपनी कार में बिठा लिया और राजगढ़ की ओर फरार हो गया। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद कोलार पुलिस ने राजगढ़ पुलिस के सहयोग से कई संदिग्धों से पूछताछ की।
इंस्टाग्राम से शुरू हुई थी दोस्ती
थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि हेमराज और उसकी पत्नी पिंकी मालवीय सर्वधर्म नगर में रहते हैं और दोनों मिलकर टिफिन सेंटर चलाते हैं। लगभग दो महीने पहले पिंकी की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से राजगढ़ के गोविंद से हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे नजदीकियों में बदल गई, लेकिन पिंकी के पति हेमराज को यह रिश्ता पसंद नहीं था।
गोविंद का दबाव और धमकी
हेमराज ने पिंकी को गोविंद से बात करने से मना किया था, जिसके चलते गोविंद और पिंकी के बीच विवाद भी हुआ। पिछले 15 दिनों से गोविंद लगातार पिंकी को फोन कर परेशान कर रहा था और मिलने की जिद कर रहा था। उसने धमकी दी थी कि अगर पिंकी उससे मिलने नहीं आई, तो वह उसके पति को उठा लेगा।
टैक्सी से पहुंचा भोपाल, फिर की वारदात
अपहरण की योजना बनाकर गोविंद राजगढ़ से टैक्सी बुक कर भोपाल पहुंचा। घटना के बाद उसने टैक्सी छोड़ दी और अन्य वाहन का इस्तेमाल कर हेमराज को किसी अज्ञात स्थान पर ले गया।
पुलिस की कार्रवाई
पिंकी ने अपने प्रेमी गोविंद के खिलाफ पति के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अब तक घटना में इस्तेमाल की गई कार और टैक्सी चालक समेत लगभग एक दर्जन संदिग्धों से पूछताछ की है।