इंदौर। इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में शादी के तीन महीने बाद ससुराल से 50 लाख रुपए के जेवर लेकर भागने के हाई प्रोफाइल मामले में नया खुलासा हुआ है। एफआईआर की कॉपी से पता चला है कि पति-पत्नी को लड़वाने में साली ने अहम भूमिका निभाई है। कभी उसने बहन के ससुराल वालों से बच्चा गिराने की बात कहकर उनके घर झगड़ा कराया, तो कभी मामूली बहस पर बिना बताए आधी रात को उनके घर पुलिस भिजवा दी। इस मामले में आरोपी महिला की तस्वीर भी सामने आई है, जो कि गाजियाबाद के नेहरू नगर इलाके में रहती है।
जानकारी के अनुसार बात दे इंदौर के एक दाल व्यापारी ने अपनी पत्नी पर 50 लाख रुपए के जेवरात ले जाने का आरोप लगाया है। व्यापारी और आरोपी महिला मैट्रिमोनियल वेबसाइट के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में आए थे उप निरीक्षक जी.आर. सोलंकी ने बताया कि मामला शांति निकेतन का है। जहां रहने वाले नितेश सिंघानिया की शादी करीब तीन महीने पहले यूपी की रहने वाली रुचि नाम की महिला से हुई थी। दोनों तलाकशुदा थे और उन्होंने लव मैरिज की थी। व्यापारी ने शिकायत की है कि उनकी पत्नी 50 लाख के जेवर लेकर भाग गई है। इस मामले में 18 अगस्त को केस दर्ज किया गया।
Recent Comments