बोर्ड परीक्षा में कम नंबर आए तो तीन माह बाद फिर से दे सकते हैं परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) ने दसवीं व बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए कई बदलाव किए हैं। सत्र 2020-21 से बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए कई सहूलियत दी गई है। अगर एक बार विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा में फेल हो गए तो तीन माह बाद वह दोबारा परीक्षा दे सकता है। इसके साथ ही अब मार्कशीट पर सप्लीमेंट्री नहीं लिखा होगा या किसी फेल विषय के सामने स्टार नहीं लगेगा। मंडल मुख्य परीक्षा के तीन माह बाद फिर से एक परीक्षा लेगा। अगर किसी विद्यार्थी के कम अंक आए हैं तो वह सभी विषयों की परीक्षा दे सकता है।

ये भी पढ़े : कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर एनसीबी ने मारा छापा, ड्रग्स लेने का है आरोप

दुबारा परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क भी देना होगा। जिस परीक्षा में अधिक अंक आएंगे, उस परीक्षा के मार्कशीट को मान्य कर दिया जाएगा। यह निर्णय मंडल अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया ने विद्यार्थियों के लिए लिया है। उन्होंने कहा कि किसी विद्यार्थी को सप्लीमेंट्री का मार्कशीट देने से उसे अच्छा नहीं लगता है, कोई भी पहचान लेता है कि वह सप्लीमेंट्री परीक्षा देकर पास हुआ है। इससे बचने के अब मार्कशीट पर सप्लीमेंट्री लिखा नहीं होगा, बल्कि जिस महीने में परीक्षा होगी, उसका नाम लिखा होगा।

ये भी पढ़े : भोपाल में रकम दोगुना करने वाली चिटफंड कंपनी पर पुलिस की दबिश

सिर्फ फेल विषय की ही दे सकते हैं परीक्षा

अगर कोई विद्यार्थी सिर्फ एक या दो विषय में फेल है तो वह तीन माह बाद होने वाली दूसरी परीक्षा में उसी विषय में बैठ सकता है। अगर वह सभी विषयों की परीक्षा देना चाहे तो दे सकता है। जिस परीक्षा में अधिक अंक मिलेंगे, उसे मान्य किया जाएगा।

ये भी पढ़े :इंदौर में बनेगा खाने के जले तेल से बनेगा बायो डीजल

11वीं के बाद 12वीं में बदल सकते हैं विषय

इसके अलावा अगर बारहवीं में कोई विद्यार्थी 11वीं से हटकर दूसरा विषय बदलकर पढ़ाई कर परीक्षा देना चाहे तो दे सकता है।कोई आर्ट्स का विद्यार्थी विज्ञान लेकर 12वीं में पढ़ना चाहे या परीक्षा देना चाहे तो दे सकता है। अब विद्यार्थियों पर किसी भी विषय को लेकर कोई पाबंदी नहीं होगी।

ये भी पढ़े : ग्वालियर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के आईसीयू में लगी आग, भर्ती 9 कोरोना मरीज में से 2 झुलसे

पहले यह होता था

– श्रेणी सुधार के लिए विद्यार्थियों को अगले साल परीक्षा देना होता था।

– इससे विद्यार्थियों का एक साल बर्बाद होता था।

– विज्ञान का विद्यार्थी कॉमर्स का विषय लेकर 12वीं में परीक्षा दे सकता था। कॉमर्स या आटर््स का विद्यार्थी विज्ञान नहीं ले सकता था।

– फेल विद्यार्थियों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा होती थी।

– मार्कशीट पर सप्लीमेंट्री लिखा होता था।

ये भी पढ़े : सड़क बनाने में देरी को लेकर भाजपा सांसद गुमान सिंह ने मंच से ठेकेदार को लगाई फटकार, कहा- उल्टा टांग देंगे

अब यह होगा

-श्रेणी सुधार के लिए विद्यार्थी मुख्य परीक्षा के तीन माह बाद परीक्षा देकर कर सकते हैं।

– उसी साल रिजल्ट में सुधार आ जाएगा।

– कोई भी विद्यार्थी संकाय बदल सकता है।

-विज्ञान का विद्यार्थी कॉमर्स या आर्ट्स वाला भी विज्ञान का विषय लेकर परीक्षा दे सकता है।

-बोर्ड परीक्षा की तरह दूसरी परीक्षा भी होगी।

– मार्कशीट पर सप्लीमेंट्री लिखा नहीं होगा।

ये भी पढ़े : हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पर टहल रहे थे दो युवक, नहीं सुनाई दी ट्रेन की आवाज….

Daily Update के लिए अभी डाउनलोड करे : MP samachar का मोबाइल एप

Leave a Comment

error: Content is protected !!