الرئيسية एमपी समाचार शादी के दो दिन बाद पत्नी ने पति को पहुंचाया जेल, ये...

शादी के दो दिन बाद पत्नी ने पति को पहुंचाया जेल, ये है पूरा मामला

विदिशा। फर्जी पुलिस वाला बनकर शादी रचाने वाले एक युवक के खिलाफ नवविवाहित पत्नी ने कुरवाई थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। नववाहिता भोपाल की रहने वाली है। उसका पति रूपसिंह अहिरवार पुत्र रघुवीर अहिरवार विदिशा के कुरवाई थाना क्षेत्र के कोठा गांव का निवासी है। 

 

आरोपी युवक ने शादी से पहले आरपीएफ में पुलिसकर्मी होने का झूठ बोला। वर्दी पहनकर ही लड़की देखने उसके घर भी पहुंचा। युवती के परिजनों को पुलिसकर्मी होने का सबूत देने के लिए युवक पूरी तैयारी के साथ आया था। पुलिस का आईडी कार्ड और पे-स्लिप की फोटो कॉपी भी साथ लेकर गया था। ये सब देखकर युवती और उसके परिजन युवक के झांसे में आ गए। छह मई 2023 को पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी हुई। शादी के महज दो दिन बाद ही इस फर्जी पुलिस वाले दूल्हे की हकीकत सामने हो गई। नवविवाहिता के रिश्तदारों ने दूल्हे की पोल खोल दी। इसके बाद नविवाहिता ने कुरवाई थाना पहुंचकर पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। एसपी ने संभागीय स्तर की टीम बनाकर आरोपी रूप सिंह को गांव कोठा से गिरफ्तार किया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी पुलिस की नकली वर्दी का दुरुपयोग भी करता था।

 

एसडीओपी ललित कुमार डांगुर ने बताया कि नवविवाहिता की रिपोर्ट पर पुलिस की टीम ने आरोपी युवक के घर से एक जोड़ी पुलिस वर्दी, कैप, जूते सहित अन्य दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी बरामद की हैं। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी रूपसिंह से अन्य अपराधों के संबंध में भी पूछताछ की। एसडीओपी ने बताया कि आरोपी ने मंडी बामौरा में एक टेलर से पुलिस की वर्दी सिलवाई थी। कैप, बेच और बेल्ट ऑनलाइन खरीदा था। आरोपी 8वीं फेल है। बेरोजगार भी है। उसकी नवविवाहित पत्नी 12वीं पास है और ग्रेजुएशन कर रही है। महिला ने दो जुलाई को आरोपी पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के बाद आरोपी युवक को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!
Exit mobile version