मधयप्रदेश में फिर बढ़े पेट्रोल डीज़ल के दाम अब इतनी देनी होगी कीमत

नई दिल्ली :  पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। सरकारी तेल कंपनियों ने एक दिन की स्थिरता के बाद फिर से तेल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोल की कीमतों में आज 28 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है, साथ ही डीजल की कीमतों में 26 पैसे प्रति लीटर तक महंगा हो गया है।

ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। आज दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 97.50 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.23 रुपए प्रति लीटर हो गई है। गौरतलब है कि 4 मई के बाद से अब तक पेट्रोल 7.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल 7.45 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इसके अलावा देश के कई शहरों में 1 लीटर पेट्रोल और डीजल का भाव 100 रुपए के भी पार हो चुका है।

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रोज सुबह 6 बजे बदलाव होता है। सुबह 6 बजे से ही नई दरें लागू हो जाती हैं। पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम करीब दो गुना हो जाता है।

  • मध्य प्रदेश के अनूप शहर में पेट्रोल और डीजल के भाव 108.30 रुपए प्रति लीटर और 99.31 रुपए प्रति लीटर
  • महाराष्ट्र के परभनी में पेट्रोल और डीजल का भाव 104.73 रुपए प्रति लीटर और 95.31 रुपए प्रति लीटर
  •  भोपाल में पेट्रोल की कीमत 105.72 रुपए और डीजल 96.93 रुपए प्रति लीटर
  • बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 100.76 रुपए और डीजल 93.54 रुपए प्रति लीटर
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!