शादी में स्टेज पर डांस करते समय गिरी युवती की , मौत

विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के एक मैरिज हाल में विवाह समारोह के दौरान स्टेज पर डांस करते समय 23 वर्षीय युवती अचेत होकर गिर गई। अस्पताल ले जाया गया तो चिकित्सकों ने युवती को मृत घोषित कर दिया।

चिकित्सकों के अनुसार, युवती को डांस करते समय हार्ट अटैक आया और धड़कन थम गई। मृतका परिणीता जैन इंदौर की रहने वाली थी। वह गुना जिले के राघौगढ़ निवासी अपने अपने मामा की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए वधू पक्ष के साथ विदिशा आई थीं।

स्टेज पर डांस करते हुए अचानक गिरी
यहां शनिवार रात को विवाह समारोह में महिला संगीत कार्यक्रम में परिणीता स्टेज पर डांस कर रही थी। डांस करते-करते अचानक वह मुंह के बल गिर गई। इसे देखकर लोग हतप्रभ रह गए।

सीपीआर देने की भी की गई कोशिश
वहां मौजूद रिश्तेदारों ने उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की, इसके बाद तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टर ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों ने परिणीता को हार्ट अटैक आने की आशंका जताई है। परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराया।

युवती की मौत के बाद शादी समारोह में मातम छा गया था। शादी रविवार को होना थी, लेकिन शनिवार को ही शादी की रस्में पूरी करके समारोह समाप्त कर दिया गया।

डांस का वीडियो भी सामने आया
परिणीता उर्फ मौनी का स्टेज पर डांस करते हुए वीडियो भी सामने आया है। इसमें वह बेहद उल्लास के साथ डांस करती नजर आ रही हैं।

इन्वेस्टमेंट कंपनी में ब्रांच हेड हैं पिता
इंदौर के साउथ तुकोगंज निवासी परिणीता के पिता सुरेंद्र कुमार जैन इंदौर के ही विजयनगर में एक इन्वेस्टमेंट कंपनी में ब्रांच हेड हैं। बेटी की मौत के बाद अब परिवार सदमे में है।

उसकी मां बिंदू जैन की हालत बिगड़ गई है। परिणीता उनकी इकलौती संतान थीं। परिणीता के साथ का एक जुड़वा भाई था, जिसकी 14 वर्ष की उम्र में साइकिल चलाते हुए इसी तरह अचानक मौत हो गई थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!