22 C
Bhopal
Friday, September 20, 2024

अग्नीवीर ट्रेनी ने लूटे 50 लाख के जेवर, जीजा के साथ भोपाल में की वारदात

Must read

भोपाल: भोपाल में हुई ज्वेलरी शॉप लूट का मास्टरमाइंड अग्निवीर ट्रेनी मोहित सिंह बघेल निकला है, जिसने अपने जीजा आकाश राय के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। दोनों ने मिलकर 50 लाख रुपए के सोने-चांदी के गहने और नकदी की लूट की योजना बनाई थी। इसका मकसद जीजा का कर्ज चुकाने के बाद बाकी पैसों से ऐश करना था।

पुलिस ने लूट के आरोप में 7 लोगों को गिरफ्तार किया

पुलिस ने इस मामले में रविवार को मोहित सिंह बघेल, उसके जीजा आकाश राय, बहन मोनिका राय समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मोहित पठानकोट के फतेहगढ़ में अग्निवीर के रूप में तैनात है और छुट्टी लेकर अपनी बहन के घर भोपाल आया हुआ था। लूट की घटना मंगलवार रात 10 बजे बाग सेवनिया इलाके में हुई, जब हेलमेट पहने हुए दो बदमाशों ने दुकानदार को कट्टा दिखाकर डराया और चांदी की राखियां, जेवर और नकदी लेकर भाग निकले।

400 से ज्यादा सीसीटीवी खंगालकर पकड़े गए आरोपी

भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि इस केस की जांच के लिए 9 टीमें लगाई गई थीं। घटनास्थल के आसपास 20 किलोमीटर के दायरे में लगे 400 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान हुई। इनके और इनके परिजनों के मोबाइल फोन भी सर्विलांस पर रखे गए थे। पुलिस ने तकनीकी जांच के आधार पर मुख्य आरोपी मोहित सिंह बघेल और उसके जीजा आकाश राय को गिरफ्तार कर लिया।

जीजा के कर्ज को चुकाने के लिए रची साजिश

मोहित ने अपने जीजा आकाश के कर्ज को चुकाने के लिए इस लूट की साजिश रची थी। वह अपनी बहन के घर छुट्टियां मनाने आया था और घटना वाली दुकान से मात्र 400 मीटर की दूरी पर रहता था। रात में वॉक के दौरान उसने दुकान की रेकी की और यह देखा कि रात 8:30 बजे के बाद दुकानदार अकेला रहता है। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने लूट को अंजाम दिया। दोनों का पहले से कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। आकाश बी.कॉम सेकंड ईयर और मोहित बी.ए सेकंड ईयर तक पढ़े हुए हैं।

लूट में पांच और लोग शामिल

मामले में तीसरा आरोपी आकाश का भाई विकास राय है, जो मूल रूप से सतलापुर (रायसेन) का रहने वाला है। उसने लूटे गए गहनों का कुछ हिस्सा अपने पास रखा था। लूट की घटना में इस्तेमाल हुई बाइक भी उसी की थी। चौथी आरोपी मोनिका राय, जो आकाश की बहन है, ब्यूटी पार्लर चलाती है और दानिश नगर, भोपाल में रहती है। लूटे गए माल का कुछ हिस्सा आरोपियों ने उसके घर छिपा दिया था। पुलिस ने मोनिका के पति अमित को भी पांचवा आरोपी बनाया है, जिसे लूट की जानकारी थी। अमित एक प्राइवेट ऑटो गैस कंपनी में सुपरवाइजर के तौर पर काम करता है।

छठी आरोपी 46 वर्षीय गायत्री राय, आकाश की मां हैं, जो सतलापुर की रहने वाली हैं। उन्होंने भी चोरी के माल को अपने पास रखा था और उन्हें वारदात की जानकारी थी। सातवां आरोपी अभय मिश्रा, जो पनवार (रीवा) का रहने वाला है और मोहित का दोस्त है। उसने लूट के लिए पिस्टल मुहैया कराई थी। अभय बी.ए ग्रेजुएट है और एक प्राइवेट सीमेंट कंपनी में जॉब करता है।

लूट की घटना का सिलसिलेवार विवरण

1. हेलमेट पहने दो बदमाश दुकान में दाखिल होते हैं। गेट बंद करने के बाद एक बदमाश कमर में फंसा कट्टा निकालता है।
2. कट्टा दिखाकर बदमाश पहले दुकानदार का मोबाइल छीनता है और फिर उसे धमकाता है। दूसरा बदमाश दुकान के अंदर की ओर बढ़ता है।
3. एक बदमाश दुकानदार का हाथ पकड़ता है, जबकि दूसरा जेवरों को थैले में भरता है।
4. थैला भरने के बाद बदमाश उसे सोफे पर रखते हैं। कट्टा दिखाने वाला बदमाश उसे थैला पास रखने को कहता है।
5. बाहर से साथी का इशारा मिलते ही बदमाश दुकानदार का मोबाइल फेंककर बाहर चला जाता है। इसके बाद दुकानदार बाहर आकर शोर मचाता है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!