कृषि कानून ऐतिहासिक, विपक्षी दल कर रहे गुमराह: नरेंद्र सिंह तोमर

ग्वालियर। भाजपा द्वारा फूलबाग मैदान पर आयाेजित किसान सम्मेलन में शामिल हाेने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर और  राज्यसभा सदस्य ज्याेतिरादित्य सिंधिया पहुंच चुके हैं। इस दाैरान कुछ कार्यकर्ताओ  ने जब आयाेजन स्थल पर मंत्री के नजदीक जाने का प्रयास किया ताे पुलिस फाेर्स ने उनकाे राेक दिया। केंद्रीय मंत्री ताेमर ने इस दाैरान पत्रकाराें से चर्चा में कहा कि विपक्षी दल कृषि कानून काे लेकर किसानाें काे गुमराह करने की काेशिश कर रहे हैं।

लेटेस्ट न्यूज़
- Advertisment -

धार्मिक

error: Content is protected !!