18.5 C
Bhopal
Wednesday, November 13, 2024

कृषि मंत्री कमल पटेल बोले- बुढ़ापे में कमलनाथ सठिया गए

Must read

छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के लिए अमर्यादित बयान दिया है, कमल पटेल बोले कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने जो कहा कि कमलनाथ 80 साल से ऊपर के हो गए हैं, वह सही कहा है। कमलनाथ बुढ़ापे में सठिया गए हैं। वे निश्चित रूप से चुनाव हारने वाले हैं। पटेल बोले कि मैं छिंदवाड़ा का प्रभारी मंत्री हूं, हमने जनता को जागरुक किया है जबकि ठगनाथ(कमलनाथ) ने तो जनता को ठगा है। पटेल यह भी बोले कि कमलनाथ के समर्थक नेता अपने ही नेता प्रतिपक्ष को धमका रहे हैं।

 

कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ ने 10 दिन में किसानों का 2 लाख रुपए तक का कर्ज माफ करने का वादा किया था। राहुल गांधी भी बोले थे कि 10 दिन में कर्ज माफ नहीं हुआ तो सीएम बदल देंगे। पूरे 15 महीने में दो लाख का कर्ज माफ नहीं हुआ। कई जनहितैषी योजनाएं बंद कर दी गई थीं। युवाओं को 4000 का बेरोजगारी भत्ता भी नहीं दिया।

 

कमल पटेल ने कहा-इनको कमलनाथ नहीं कहना चाहिए, इनका नाम ठगनाथ, झूठनाथ है। यह कॉरपोरेटर, उद्योगपति हैं, पैसे वाले हैं। ये प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चलाते हैं। ऐसे ही कांग्रेस चला रहे हैं। बेचारे नेता प्रतिपक्ष लोकतंत्र की बात कर रहे हैं कि कांग्रेस में लोकतंत्र है, लेकिन कमलनाथ और उनके जो समर्थक हैं वह कह रहे हैं कोई लोकतंत्र नहीं है, जो कमलनाथ कहें, वही सही। इसलिए नेता प्रतिपक्ष को दबाया और धमकाया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष भिंड का पानी है, चंबल का पानी है। डरने वाला नहीं हैं।

 

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जनता को धोखा देकर बार-बार नहीं जीता जा सकता। वे बोले कि जब इनकी सरकार थी तो बुजुर्ग और दिव्यांगों को भी पेंशन नहीं दी गई। दैनिक वेतन भोगियों को नियमितीकरण का सपना दिखाया था वह भी पूरा नहीं किया। यही कारण है कि जो लोग इन्हें छोड़कर बीजेपी में आए वे दो-तीन हजार मतों से जीते थे लेकिन इन्हें छोड़ने के बाद हजारों वोटों की लीड लेकर जीते।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

error: Content is protected !!